बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को चुनौती देने आ गया है 38 साल का युवा, 2025 के लिए की 3 बड़ी भविष्यवाणी
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Prediction For 2025: वैसे तो भविष्य किसी ने नहीं देखा है, लेकिन भविष्य को जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है कि आने वाले वक्त में क्या होने वाला है. ऐसे में दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें भविष्य का आभास हो जाता है, उन्हीं में से एक थी वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा जिन्हें बाबा वेंगा (Baba Vanga Prediction) के नाम से भी जाना जाता हैं. इन्होंने देश दुनिया के लिए कई बड़ी भविष्यवाणी या की थीं, लेकिन अब उनकी भविष्यवाणी को टक्कर देने के लिए एक 38 साल का युवा आ गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स (Nicholas Aujula Biography) की जो तीन बार अपनी भविष्यवाणी से देश दुनिया को चौंका चुके हैं और उन्होंने 2025 के लिए भी तीन बड़ी भविष्यवाणियां (Nicholas Aujula Prediction) की है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Morning wake up timing: सुबह 4 बजे उठें या फिर 5, क्या टाइमिंग होती है ज्यादा अच्छी, जानिए यहां
कौन है निकोलस औजुला (Who is Nicholas Aujula?)
38 वर्षीय निकोलस औजुला खुद को भविष्यवक्ता बताते हैं, लंदन के इस हिप्नोथेरेपिस्ट ने अपनी सटीक भविष्यवाणी से लोगों को खूब हैरान किया हैं. उन्होंने कोविड-19 महामारी से लेकर ट्रंप की जीत और ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है. इतना ही नहीं निकोलस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच साबित हुई.
2025 के लिए निकोलस औजुला की भविष्यवाणी (Nicholas Aujla’s predictions for 2025)
निकोलस औजुला ने साल 2025 के लिए कुछ ऐसी भविष्यवाणी या की हैं, जो लोगों को डरा रही है, क्योंकि अगर यह सच साबित हुई तो 2025 में देश दुनिया पर बड़ा प्रभाव देखा जाएगा. जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से लेकर राजनीतिक उथल-पुथल और यहां तक कि विश्व युद्ध होने की चेतावनी भी दी गई है. आइए आपको बताते हैं साल 2025 में निकोलस औजुला की तीन बड़ी भविष्यवाणी के बारे में-
विश्व युद्ध-3 (world war 3)
निकोलस औजुला ने अनुमान लगाया हैं कि इस साल तीसरा विश्व युद्ध साल के बीच तक शुरू हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह साल ऐसा होगा, जब दुनिया में दया की कमी होगी और धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर लोग एक दूसरे के प्रति अमानवीयता, क्रूरता और हिंसा करेंगे. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी भविष्यवक्ता ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई है, इससे पहले बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसी कई हस्तियां तीसरे विश्व युद्ध के बारे में भविष्यवाणी कर चुके हैं.
ब्रिटेन में आएगा मुश्किल समय (Difficult times will come in Britain)
साल 2025 ब्रिटेन के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, यहां पर सियासी उथल-पुथल देखी जाएगी. निकोलस औजुला का मानना है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस साल के आखिरी तक अपना पद छोड़ देंगे और स्टार्मर की जगह ब्रिटेन की गद्दी पर एक महिला बैठेंगी, जिससे कई सियासी उथल-पुथल दिखेगी.
ब्राजील में प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी (Warning of natural disasters in Brazil)
निकोलस औजुला ने इस साल बाढ़ की आशंका भी जताई है. दरअसल, समुद्र के बढ़ते स्तर, भारी वर्षा और पर्यावरण के प्रभाव के चलते 2025 में ब्राजील में प्राकृतिक आपदा हो सकती है और बाढ़ से कई देशों में हाहाकार मच सकती है. यह भविष्यवाणी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से मिलती-जुलती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाला समय प्राकृतिक आपदाओं से भरा रहेगा.
निकोलस औजुला ने दी चेतावनी
निकोलस औजुला ने ये भी बताया है कि इस साल कई देशों में महंगाई की मार से लोग परेशान होंगे, जिस तरह से कई देशों की जीडीपी प्रभावित हो रही है इसका वैश्विक असर देखा जाएगा. इसके अलावा धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर मार काट, भयंकर बारिश, समुद्र का जलस्तर बढ़ने से कई शहर डूबने की भी चेतावनी दी हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जिस समझौते में हमें शामिल नहीं किया गया, उसे नहीं मानेंगे : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार: नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रेन से टकराई बोलेरे कार, कोई हताहत नहीं
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
Live News : मार्सिले पहुंचे पीएम मोदी, माघ पूर्णिमा संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
February 12, 2025 | by Deshvidesh News