राजस्थान : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. उन्होंने अपनी ही सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा कि 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. डॉ. मीणा ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
कौन हैं किरोड़ी लाल मीणा?
- किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
- विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से चुनाव लड़वाया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी.
- किरोड़ी लाल मीणा 2 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
- किरोड़ी लाल पहले 5 बार विधायक भी रह चुके हैं.
- लोकसभा चुनाव 2024 उन्होंने राजस्थान के दौसा से लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे.
- भजनलाल सरकार में उनको कृषि एवं उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री
किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने गुरुवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि CM भजनलाल ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म था कि किरोड़ीलाल इस्तीफा दे सकते हैं, अब इन अटकलों पर उन्होंने मुहर लगा दी है. दरअसल वह दौसा से चुनाव हार गए थे. वहीं इसकी एक वजह राजस्थान में पावर गेम को भी माना जा रहा है. वह राजस्थान में बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल को भेज चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूपी : मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं गुड़ और मखाना एक साथ खाने से क्या होता है?
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे आशुतोष राणा, सुनाया शिव तांडव स्त्रोत का हिन्दी भावानुवाद, वीडियो देख फैंस बोले- अदभुत
February 28, 2025 | by Deshvidesh News