शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ अली खान के घर घुसा था आरोपी शहजाद: मुंबई पुलिस
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद ने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ चोरी में नाकामयाब होने पर सैफ अली खान के घर घुसा था. आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी. मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद ने एक और कबूलनामा किया है, जिसमें बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह नाकाम रहा. इस वजह से उसने दूसरे घर में चोरी करने की योजना बनाई. आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी. उसे कुछ दस्तावेज बनवाने थे.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उससे किसी ने भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था और इस बदले उससे रुपयों की मांग की थी. आरोपी ने पुलिस के सामने बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए रुपये चाहिए थे, जिसके लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.
इस बीच बता दें कि मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है. सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रह रहा था. मामले की तह तक जाने और आरोपी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है.
पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार जहांगीर शेख ने ही सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ था, वो खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सामंथा की इन 2 गलतियों की वजह से टूटा घर? वेलेंटाइन डे से पहले परफेक्ट पार्टनर पर एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
इस लड़की ने घर पर ही घटा लिया 42 किलो वजन, अब सब पूछते हैं डाइट प्लान, नोट कर लें आप भी
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रा का साइज हमेशा आपका छोटा या बड़ा आ जाता है तो आज से पहने ब्रेस्ट टेप, पहनने की यह है टेक्नीक
February 19, 2025 | by Deshvidesh News