USAID के ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा ट्रंप प्रशासन, मस्क बता चुके हैं आपराधिक संगठन
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब से अमेरिका की कमान संभाली है, तब से उनके लिए हर फैसले की खूब चर्चा हो रही है. ट्रंप के टैरिफ और प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि ट्रंप प्रशासन, यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट में 300 से कम कर्मचारियों को रखने की योजना बना रहा है, जबकि दुनियाभर में एजेंसी के कुल 10,000 से अधिक कर्मचारी काम रखते हैं.
सूत्रों ने क्या कुछ बताया
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक- सूत्रों ने कहा कि एजेंसी में केवल 294 कर्मचारियों को ही अपनी नौकरी बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें अफ्रीका ब्यूरो में केवल 12 और एशिया ब्यूरो में आठ कर्मचारी शामिल हैं. यूएसएआईडी के प्रमुख के रूप में 6 साल से अधिक समय तक काम करने वाले जे. ब्रायन एटवुड ने कहा कि यह अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि लोगों के सामूहिक बर्खास्तगी एक ऐसी एजेंसी को खत्म कर देगी जिसने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को मरने से बचाने में मदद की है. ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉटसन इंस्टीट्यूट में सीनियर फेलो एटवुड ने कहा, “बहुत से लोग बच नहीं पाएंगे.”
दर्जनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. ट्रंप और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति मस्क द्वारा कर्मचारियों पर अपराधी होने का झूठा आरोप लगाने के बाद, USAID के दर्जनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है, सैकड़ों को नौकरी से निकाल दिया गया है और दुनिया भर में लाइफ सेविंग कार्यक्रम अधर में लटके हुए हैं. प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह वैश्विक स्तर पर सभी सीधे तौर पर नियुक्त यूएसएआईडी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने जा रहा है, और विदेशों में काम कर रहे हजारों कर्मचारियों को वापस बुलाएगा.
ट्रंप प्रशासन के फैसले का क्या असर
इस बदलाव से हज़ारों कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीवन बदल जाएगा. प्रशासन का लक्ष्य यूएसएआईडी का राज्य विभाग के साथ विलय करना है, जिसका नेतृत्व रुबियो करेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह एजेंसियों का विलय कर सकते हैं या नहीं, जब तक कि कांग्रेस ऐसा करने के लिए वोट न करे. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) के अनुसार, USAID ने दुनिया भर में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है, जिनमें से दो-तिहाई अमेरिका के बाहर हैं. सूत्रों ने कहा कि कुछ कर्मचारियों को बर्खास्तगी नोटिस मिलना शुरू हो गए हैं.
मस्क ने यूएसएआईडी को बताया आपराधिक संगठन
मस्क ने यूएसएआईडी को एक आपराधिक संगठन करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसके खत्म होने का समय आ गया है. पिछले हफ्ते यूएसएआईडी के लगभग 60 सीनियर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था, उन पर आरोप था कि वे 90 दिनों के लिए विदेशी सहायता को रोकने के ट्रंप के कार्यकारी आदेश को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे थे. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी को इस कदम को पलटने की कोशिश करने के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया, क्योंकि उन्हें किसी गलत काम का सबूत नहीं मिला.
क्या है यूएसएआईडी का काम
यूएसएआईडी की स्थापना 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के प्रशासन के तहत की गई थी और यह अमेरिकी सरकार की मानवीय शाखा है. यह गरीबी को कम करने, बीमारियों का इलाज करने, अकाल और प्राकृतिक आपदाओं में राहत और मदद के लिए दुनिया भर में सालाना अरबों डॉलर वितरित करती है. यह गैर-सरकारी संगठनों, स्वतंत्र मीडिया और सामाजिक पहलों का समर्थन करके लोकतंत्र निर्माण और विकास को भी बढ़ावा देती रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Oscars 2025: कौन करेगा होस्ट, कौन करेगा परफॉर्म और ये सब कहां देख सकते हैं आप, यहां है सारी जानकारी
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
शाहरूख, शैफ, रवीना समेत इन 7 सितारों के बच्चे करेंगे फिल्मों में डेब्यू, इनमें 2 नाम है बेहद खास
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
NEET 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी, Latest Updates
January 17, 2025 | by Deshvidesh News