जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी 7 फरवरी को, वेन्यू, गेस्ट लिस्ट समेत जानिए सबकुछ
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Jeet Adani And Diva Shah’s Wedding: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी 7 फरवरी को हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह संग विवाह बंधन में बंध जाएंगे. अदाणी समूह के चेयरमैन ने करीब एक महीने पहले इस शादी की तारीख का खुलासा किया था. यह शादी गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न होगी.
सादे समारोह में होगी शादी
गौतम अदाणी ने कुछ समय पहले बताया था कि यह शादी सादगी के साथ-साथ पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में फिल्मी सितारों की चकाचौंध नहीं होगी. गौतम अदाणी की इस टिप्पणी के बाद से ही तमाम तरह की अफवाहों पर विराम लग गया था. इससे पहले इस तरह के दावे किए जा रहे थे कि जीत और दिवा की शादी में कई ग्लोबल सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं. पिछले महीने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती के बाद गौतम अदाणी ने कहा था कि उनकी परवरिश और काम करने का तरीका वर्किंग क्लास के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा के आशीर्वाद के लिए यहां आए हैं. जीत की शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह के साथ होगी.

कितने मेहमान होंगे
जीत अदाणी और दिवा शाह का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी से शुरू हो चुका है. दोनों की सगाई मार्च 2023 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अभी तक कोई तय संख्या सामने नहीं आई है. शादी को लेकर तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
भारतीयता की झलक दिखेगी
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी में देशभर से आ रहे आर्टिस्ट शामिल होंगे. इन खास आर्टिस्ट्स की मौजूदगी से ये समारोह और खास हो जाएगा. इस अवसर पर भारत की सभ्यता और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस शादी में मेहमानों के लिए पैठणी साड़ियां नासिक और महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही हैं. जोधपुर के बीबाजी चूड़ी वाले की पारंपरिक चूड़ियां भी शादी के जश्न में रंग भरेंगी.
कौन हैं जीत अदाणी और दिवा शाह
आपको बता दें कि जीत अदाणी, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे हैं. वह अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक भी हैं. जीत अदाणी ने 2019 में अदाणी ग्रुप में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया था. वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करने की थी. जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं. वह एक ट्रेंड पायलट भी हैं. वहीं, दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. उनका परिवार मीडिया की से दूर रहता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपको पता है दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर पीने से सेहत को मिलते हैं कितने लाभ?
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी का विजन, आधार और AI… बिल गेट्स ने बताया कैसे टेक्नोलॉजी सेक्टर का लीडर बन सकता है भारत
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: मोमोज खाने के हैं शौकीन, तो मैदा की जगह आटे से ऐसे बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी मोमो, झटपट नोट करें रेसिपी
February 6, 2025 | by Deshvidesh News