वायरल हो रही ये लड़की है बॉलीवुड की दूसरी ‘मोहिनी’, हूबहू माधुरी दीक्षित से मिलती है शक्ल, डॉक्टर नेने पहचानें तो मानें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

माधुरी दीक्षित की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. माधुरी की हर एक अदा पर आज भी करोड़ों लोग जान देते हैं. डांस के मामले में माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं है. माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मधु के नाम से फेमस इस लड़की को लोग माधुरी दीक्षित की हमशक्ल बताते हैं. इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें माधुरी की हमशक्ल कहलाने वाली मधु उनके जैस एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
वीडियो में नजर आ रही महिला बिलकुल माधुरी दीक्षित की तरह लग रही है. वीडियो में वह माधुरी के पॉपुलर गाने ‘हमको आजकल है इंतजार’ पर किलर एक्सप्रेशन दे रही है. इसमें वह बिलकुल माधुरी की तरह दिख रही है. साइड से मधु को देखने के बाद एक बार को आपके भी होश उड़ जाएंगे. हूबहू माधुरी की तरह दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. मधु का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके वीडियोज से भरा हुआ है.
मधु शर्मा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आप एकदम माधुरी दिखती हो”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “सेम टू सेम माधुरी दीक्षित”. एक और यूजर लिखते हैं, “श्री रीम नेने पहचानें तो मानें”. इस तरह से माधुरी की इस हमशक्ल के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ICSI Results: सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट बस कुछ ही देर में, प्रोफेशनल के नतीजे घोषित
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
रणवीर इलाहाबादिया बुरे फंसे, दो राज्यों की पुलिस से लेकर NHRC और संसदीय समिति तक, जानिए अब तक क्या हुआ
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
कैंसर रोधी गुणों से भरपूर ‘सफेद हल्दी’, इन बीमारियों के लिए है ‘अमृत’
March 2, 2025 | by Deshvidesh News