भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा की शादी का हार पहनी दिखीं रेखा, क्या रेखा ने PC से लिया सब्यसाची का हीरे का हार उधार?
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के लिए भारत लौटीं. उनके लिए यह खुशी का मौका था. शादी बहुत शानदार थी और इसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. वर्ल्ड आइकन प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में रेखा भी नजर आईं. यहां उनके गहनों की पसंद ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. लोगों के मन में सवाल था कि क्या उन्होंने प्रियंका से नेकलेस उधार लिया है. 7 फरवरी, 2025 को सिद्धार्थ ने नीलम के साथ शादी की. शादी में करीबी परिवार और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था. नीता अंबानी, अपनी बहू श्लोका अंबानी के साथ आई थीं. इनके अलावा रेखा भी यहां खास मेहमान थीं, जिनका प्रियंका के साथ करीबी रिश्ता है.
रेखा ने आइवरी-टोन्ड साड़ी पहनी हुई थी और उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी आभूषण संग्रह से एक शानदार हीरे का हार पहना हुआ था. हालांकि, उनके हार ने लोगों को प्रियंका के विवाह के हार की याद दिला दी, जिसे उन्होंने 2019 में निक जोनास के साथ अपनी शादी में पहना था. बता दें कि प्रियंका ने रेखा के साथ 2006 में आई फ़िल्म कृष में काम किया है.वहीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा भी शादी में शामिल हुईं. परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं और वह बिल्कुल परफेक्ट दिखीं. उन्होंने शॉर्ट, रेड, स्पार्कली कोट स्टाइल पहना था, जिसके साथ रेड ब्रालेट टॉप था. परिणीति ने फ्लोरल बेज टोन वाली लहंगा स्कर्ट पहनी थी. वहीं प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने स्वॉर्स्की एम्बेलिशमेंट के साथ एक सुंदर लहंगा पहना था. इसे टैसल-डिटेल वाली वन-शोल्डर स्लीव के साथ कॉर्सेट-स्टाइल ब्लाउज़ के साथ पहना गया था.
सिद्धार्थ और नीलम की प्रेम कहानी की बात करें तो हार्पर बाज़ार इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके भाई सिद्धार्थ की नीलम से मुलाक़ात उनकी वजह से हुई थी. उन्होंने बताया कि एक डेटिंग ऐप बम्बल में उनका निवेश था. “हम इसे भारत ले आए और मेरे भाई की इसी ऐप पर अपनी मंगेतर से मुलाकात की. वे बहुत प्यारे हैं. मुझे प्यार बहुत पसंद हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार से मांगा जवाब
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
सुष्मिता सेन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, ट्रेडिशनल आउटफिट में सादगी देख फिदा हुए फैंस
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
REET Exam 2025: रीट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से पहले जान लें पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पासिंग मार्क्स
February 21, 2025 | by Deshvidesh News