फोटोग्राफर बन गई राहा, सबसे पहले ली मौसी शाहीन की तस्वीर, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर दो साल की उम्र में ही होनहार हुनर दिखा रही हैं. उनकी मौसी और आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी भांजी राहा ने क्लिक की है. ये जानकारी खुद शाहीन ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ दी. शाहीन ने मंगलवार (4 फरवरी) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “(कैमरा इमोजी) – राहा,”. शाहीन की ये पोस्ट देखकर लोग हैरान थे कि दो साल की बच्ची ने इतनी शानदार तसवीर क्लिक की.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “राहा पापा की फोटोग्राफी की राह पर चल रही हैं (लाल दिल वाली इमोजी).” एक ने लिखा, “राहा की फोटोग्राफी की आर्ट शानदार है.” एक कमेंट में कहा गया, “राहा के पास बेहतरीन फोटोग्राफी स्किल होने वाला है.” जबकि चौथे कमेंट में लिखा था, “बढ़िया, कैमरे के पीछे – आर्टिस्ट बनने की राह पर राहा.”
राहा कपूर के बारे में
राहा का जन्म 8 नवंबर, 2022 को एक्टर रणबीर और आलिया के घर हुआ था. रणबीर और आलिया ने राहा का चेहरा शुरुआत से नहीं दिखाया और पपराजी से उसे क्लिक ना करने की अपील की थी. उन्होंने 2023 में एनुअल कपूर क्रिसमस लंच पर पहली बार राहा का चेहरा दिखाया.
राहा की मौसी शाहीन भट्ट एक लेखिका और मेंटल हेल्थ एड्वोकेट हैं. उनकी पहली किताब आई’व नेवर बीन (अन) हैपियर नाम की एक संस्मरण थी और इसमें क्लीनिकल डिप्रेशन के साथ उनके संघर्ष के बारे में बताया गया था. वह 2022 में अपनी बहन आलिया के साथ अपने बैनर, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ प्रोड्यूसर भी बनीं. अब तक उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ जसमीत के रीन की 2022 की डार्क कॉमेडी डार्लिंग्स और वासन बाला की 2024 की एस्केप थ्रिलर जिगरा को प्रोड्यूस किया है.
इस बीच आलिया और रणबीर ब्रह्मास्त्र के बाद अगले साल संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में फिर से साथ नजर आएंगे. आलिया शिव रवैल की अल्फा में भी नजर आएंगी, जो आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहली वुमेन ओरिएंटेड फिल्म है. रणबीर नितेश तिवारी की रामायण के दो-पार्ट में भगवान राम का किरदार निभाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज बंद होगा ग्लोबल इंटरनेट ? वायरल Video से मचा हड़कंप, जानें क्या है इसका Simpsons कनेक्शन और सच्चाई
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
30 साल पहले आए इस सुपरहिट शो से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू, 90s की ऑडियंस के दिलों पर छाया ऐसा, लाना पड़ा 2nd सीजन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
जूलरी फंक्शन में छाईं मोनालिसा, जमकर किया डांस फिर फैंस को बोलीं- हैप्पी वैलेंटाइन डे
February 14, 2025 | by Deshvidesh News