Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के बदल गए भाव, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Petrol and Diesel Rate Today in India: देश भर में आज 5 फरवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
ऐसे में गाड़ी में तेल भरवाने पहले यह जान लें कि आज देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल (Today Diesel Price) किस भाव पर मिल रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल की कीमत 90.03 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल की कीमत 91.82 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.90 रुपये और डीजल की कीमत 92.48 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल कहां सस्ता और कहां हुआ महंगा(Petrol-Diesel Rate Today)
राज्य स्तर पर बात करें तो आज आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड,जम्मू, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तामिलनाडु और यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. जबकि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा,कर्नाटक , मध्य प्रदेश,उत्तराखंड और और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें कैसे चेक करें?
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जानना चाहते हैं तो आप सरकारी तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर जाकर लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. इन कंपनियों के मोबाइल ऐप्स भी उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही सेकंड में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.
इसके अलावा, तेल कंपनियां SMS सर्विस भी ऑफर करती हैं, जहां आप अपने शहर के पेट्रोल पंप का पिन कोड भेजकर सीधे अपने फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जान सकते हैं. साथ ही, NDTV की वेबसाइट्स और ऐप्स पर भी हर दिन पेट्रोल-डीजल के अपडेटेड रेट आसानी से देख सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SSC CHSL 2024 Result: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी, वेरिफिकेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
1 साल का हुआ विक्रांत मैसी का बेटा, पहली बाद दिखाया चेहरा, लोग बोले- पापा की कार्बन कॉपी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News