बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर का शॉकिंग एविक्शन, तो क्या अब ये एक्ट्रेस पहुंचेगी टॉप 3 में
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में आए दिन कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन इस हफ्ते जो अपडेट सामने आया उसे सुनकर फैंस के होश उड़ जाएंगे. जी हां, बिग बॉस 18 फिनाले से पहले घर में खूब ड्रामा देखने को मिला और इस बीच मिड वीक एविक्शन भी हुआ, जिसमें कोई और नहीं बल्कि सलमान खान और सभी फैंस की चहेती शिल्पा शिरोडकर को घर से बाहर आना पड़ा. शिल्पा शिरोडकर एक ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जिनका नाम विनर की लिस्ट में शुरू से ही लिया जाता था, लेकिन फिनाले की दौड़ से जैसे ही वह बाहर हुई फैंस को तगड़ा झटका लगा. कहा जा रहा है कि चुम दरंग अब टॉप 3 में पहुंच सकती हैं.
बुधवार के एपिसोड में घर से बाहर होंगी शिल्पा शिरोडकर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार के एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन होगा. उनका एविक्शन नॉर्मल कंटेस्टेंट की तरह नहीं बल्कि उमंग कुमार जो बिग बॉस का सेट डिजाइन करते हैं वह घर के अंदर जाते हैं और कंटेस्टेंट को उनके फेवरेट स्पॉट पर बुलाते हैं, जहां वह सबसे ज्यादा रहते हैं. उमंग शिल्पा को उनके पति का लेटर देते हैं, इसके बाद दूसरा लेटर देते हैं जिसमें बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि वह शो से बाहर हो गई हैं, यह सुनकर शिल्पा को भी शॉक लगता हैं. बता दें कि इस हफ्ते एलिमिनेट हुई कंटेस्टेंट में विवियन डीसेनी, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और शिल्पा नॉमिनेट थे.
Eviction of @Shilpashirodkr is shocking, even though she was not suppose to win the show. But I did always believe that she will be in top 3 because she was a big actress of her time. Now Chum might go in top3. #BiggBoss18
— KRK (@kamaalrkhan) January 14, 2025
बहन नम्रता शिरोडकर भी कर चुकी हैं शिल्पा को जिताने की अपील
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक रही हैं, वह नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बहन नम्रता शिरोडकर उन्हें वोट करने की अपील भी कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि फिनाले की रेस से कुछ समय पहले ही उनकी बहन का सफर खत्म हो जाएगा. बता दें कि शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए ढाई लाख रुपए मिलते हैं. उन्होंने 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से अपना डेब्यू किया था, इसके अलावा वह त्रिनेत्र, हम, खुदा गवाह, आंखें, पहचान, गोपी किशन, बेवफा सनम और मृत्यु दंड जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई सारे टीवी शोज भी कर चुकी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट्रोल-डीजल, मनरेगा मजदूरी, टैक्स में छूट… बजट से ये दिल क्या मांगे मोर
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
बैड कोलेस्ट्रॉल को करना है कम, तो रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये एक चीज
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
सुंदर और पतला दिखने के लिए खाई डायबिटीज की ये दवा, मशहूर सिंगर Avery को हुई हड्डियों की दुलर्भ बीमारी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News