SSC JE Result 2025: एसएससी जेई टियर 2 रिजल्ट घोषित, 1701 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, यूआर कैटेगरी के 563 उम्मीदवार क्वालिफायड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

SSC JE Paper 2 Result 2025 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एसएससी जेई परीक्षा में 1701 उम्मीदवार सफल रहे हैं, जिन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग ने एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है. इस पीडीएफ में उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कैटेगरी, पोस्ट सिलेक्ट और रैंक दर्ज है.
एसएससी जेई फाइनल परीक्षा में कुल 1701 उम्मीदवार सफल रहे हैं. कैटेगरी वाइज अनारक्षित कैटेगरी के 563 उम्मीदवार, एससी कैटेगरी के 322, एसटी कैटेगरी के 165, ओबीसी कैटेगरी के 480, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 171 उम्मीदवार सफल रहे हैं.
एसएससी जेई 2025 फाइनल आंसर-की और शॉर्टलिस्ट किए गए और गैर-शॉर्टलिस्ट किए गए दोनों उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आयोग ने विभिन्न अदालती आदेशों के कारण सात उम्मीदवारों के रिजल्ट को रोक कर रखा है. इससे पहले आयोग ने 20 अगस्त को एसएससी जेई पेपर 2 का रिजल्ट घोषित किया था. बता दें कि एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2024 को किया गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
थिएटर और चर्च में एक साथ दिखाई जाएगी ये हॉरर मूवी, भूल कर भी घर मत ले आना ये खिलौना
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
रोजाना 4 से 5 मिनट करें ये वाली एक्सरसाइज, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम, मजबूत होगा कमजोर से कमजोर दिल…
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर तोड़फोड़, पंजाब की घटना से गरमाई दिल्ली की राजनीति
January 27, 2025 | by Deshvidesh News