12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत : सूत्र
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. व्हाइट हाउज में डोनाल्ड ट्रंप की एतिहासिक वापसी के बाद यह पीएम मोदी का पहला अमेरिका दौरा होगा. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पैरिस के दो दिवसीय दौरे के बाद वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे लेकिन अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ट्रम्प प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ ही हफ्तों के अंदर द्विपक्षीय यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी जाने वाले कुछ विदेशी नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे हैं.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और चीन पर उन्होंने 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. हालांकि, बाद में उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ पर कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी. 27 फरवरी को पीएम मोदी से डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत में दोनों ने विश्वसनीय पार्टनरशिप पर फोकस करने और भारत-अमेरिका ट्रेड को बूस्ट करने की दिशा में काम करने को लेकर बात की थी.
फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत द्वारा अमेरिका निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने तथा निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर बल दिया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अमेरिका के साथ एनर्जी के क्षेत्र में काम करना चाहता है, खासतौर पर क्लीन एनर्जी सेक्टर में.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: 1000 या 2000 आखिर कितनी है विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ, एक्टर ने खुद दिया रिएक्शन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
पत्नी को कैश देने पर लग सकता है Tax, आ सकता है नोटिस, जानें क्या कहते हैं Income Tax के नियम
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
‘हेज फंड’ के साथ रिपोर्ट साझा करने पर हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सवालों के घेरे में
January 19, 2025 | by Deshvidesh News