Stock Market Crash: ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ से शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Share Market Updates 3 February 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff War) बढ़ाने के फैसले के बाद दुनियाभर के बाजारों में दबाव बढ़ गया. भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा. आम बजट (Union Budget 2025) के बाद आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 440 अंक (0.57%) गिरकर 77,060 पर जबकि निफ्टी भी 162.80 अंक(0.69%) गिरकर 23,320 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
शेयर बाजार खुलते ही गिरावट तेज, सेंसेक्स 710 अंक लुढ़का
बाजार खुलते ही बिकवाली हावी हो गई. सेंसेक्स 710.70 अंकों (0.92%) की गिरावट के साथ 76,795.26 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 211.75 अंक (0.90%) गिरकर 23,270.40 पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा और बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह?
बजट 2025 के बाद उम्मीद थी कि शेयर बाजार में जोश देखने को मिलेगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने जैसे बड़े ऐलान किए, लेकिन इसका बाजार पर कोई खास असर नहीं दिखा. निवेशकों को बजट से राहत की उम्मीद थी. बजट के बाद पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा.
सिर्फ बजट ही नहीं,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ का असर भी बाजार पर साफ दिखा. ग्लोबल मार्केट में बढ़ती अनिश्चितता ने भारतीय बाजार को भी तगड़ा झटका दिया. ट्रंप के ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई, और इसका सीधा असर भारत पर भी पड़ा.
ट्रंप के टैरिफ वॉर से निवेशकों में घबराहट
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के संकेतों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है. अगर अमेरिका अपने आयात शुल्क में बड़ा बदलाव करता है, तो इसका असर भारतीय कंपनियों और निर्यातकों पर भी पड़ सकता है. इसी आशंका के चलते विदेशी निवेशकों ने बिकवाली तेज कर दी, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा. इस खबर के बाद निवेशकों में घबराहट देखी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया है. ट्रंप सरकार ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25% और चीन के सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो मंगलवार से लागू होगा. इस फैसले के बाद इन देशों ने भी जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ गया है.
आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी?
एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह ट्रेड वॉर और बढ़ता है, तो ग्लोबल इकॉनमी पर भी इसका असर पड़ सकता है. वहीं, एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी पर आने वाले अपडेट्स और ग्लोबल मार्केट्स की चाल से बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्दी पीरियड्स बंद होने की तुलना में देर से मेनोपॉज आना ज्यादा फायदेमंद, हार्ट डिजीज का खतरा कम, स्टडी का खुलासा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
यह लड़का है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक हीरो और हजारों करोड़ का मालिक, कहलाता है सिनेमा का बादशाह, बचपन की फोटो को आपने पहचाना ?
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
Aashiqui 3 Teaser: लंबी दाढ़ी, मुंह में सिगरेट, हाथ में गिटार- पुष्पा की एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन की आशिकी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News