यह लड़का है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक हीरो और हजारों करोड़ का मालिक, कहलाता है सिनेमा का बादशाह, बचपन की फोटो को आपने पहचाना ?
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

फैंस अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. खासकर उनकी पर्सनल लाइफ, उनका स्ट्रगल, उनके बचपन के बारे में. इसलिए आए दिन स्टार्स के बचपन के फोटो वायरल होते रहते हैं. फोटो में दिख रहा यह लड़का बॉलीवुड की शान है. इस लड़के ने कई हिट फिल्में दी हैं और यह बॉलीवुड का सुपरस्टार कहलाया. फैंस ने इसे कई नाम दिए किसी ने इसे किंग खान कहा तो किसी ने बॉलीवुड का बादशाह कहा. क्या आपने अपने चहेते सुपरस्टार के बचपन की फोटो देख कर इसे आपने पहचाना ?
आप अब तक इस बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बचपन की फोटो है. उन्होंने फैंस के दिलों पर एक दशक तक राज किया और आज भी फैंस में उन्हें लेकर वहीं दीवानगी देखने को मिलती है.शाहरुख खान बचपन में बेहद क्यूट दिखते थे. उनकी क्यूट फोटो देखकर किसी को उन पर प्यार आ जाए. शाहरुख को किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान या किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. शाहरूख की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.
दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है और उनकी मां का नाम लतीफ फातमा है. किंग खान के पिता पाकिस्तान के पेशावर से दिल्ली आए थे. हंसराज कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया. अपने करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने दिल दरिया, फौजी और सर्कस जैसे शो में काम किया. बाद में उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की. उन्होंने गौरी खान से शादी की है. उनके तीन बच्चे हैं सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम. उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट ने कैराना से सपा सांसद इकरा की याचिका की शामिल
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या मामले में अभिनेता दर्शन और अन्य की जमानत रद्द करने से इनकार किया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी के सिंगर जस्सी को क्यों पसंद नहीं हैं योयो हनी सिंह, बॉलीवुड को बताया इमोशनलेस
January 13, 2025 | by Deshvidesh News