अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की रिश्ते में बहू लगती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से गुजारे जेल में दो साल
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू की बात होगी तो आपको कौन सा नाम याद आएगा. शायद ऐश्वर्या राय का ही है न. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के परिवार की एक और बहू हैं. जो बेहद सिजलिंग हैं और एक बहुत ही उम्दा एक्ट्रेस भी हैं. कई फिल्मों में वो अपनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफोर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस भी कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है तिलोत्तमा शोम. जो फिल्मी दुनिया में, खासतौर से ओटीटी पर सक्रिय हैं. वो मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम, द नाइट मैनेजर, कोटा फैक्टरी और लस्ट स्टोरी 2 जैसी मूवीज में दिख चुकी हैं.
जेल में बिताए दो साल
तिलोत्तमा शोम ने दो साल जेल में बिताए हैं लेकिन किसी जुर्म के इल्जाम के चलते नहीं. बल्कि न्यू यॉर्क में रहते हुए तिलोत्तमा शोम ने रिकर्स आइलैंड जेल में दिन बिताए. वो इसलिए क्योंकि वो जेल में बंद लोगों की साइक्लोजी की स्टडी कर रही थीं. इस दौरान वो कई ऐसे बंदियों से भी मिलीं जिन पर हत्या का इल्जाम था. तिलोत्तमा शोम मानती हैं कि इस जेल में रह कर उन्हें एक्टिंग की सीख भी मिली. उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोई कोर्स नहीं किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जेल में रह कर ही उन्हें क्राइम और क्रिमिनल को नजदीक से देखने का मौका मिला. साथ ही ह्यूमन बिहेवियर भी समझने का मौका मिला.
बच्चन परिवार से रिश्ता
तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से बेहद करीबी रिश्ता है. असल में वो जया बच्चन की बहन रिता भादूड़ी के बेटे कुणाल की पत्नी हैं. इस नाते अमिताभ बच्चन भी उनके ससुर होते हैं और जया बच्चन उनकी भाभी होती हैं. इस हिसाब से अभिषेक बच्चन ब्रदर इन लॉ और ऐश्वर्या सिस्टर इन लॉ हो जाती हैं. बताया जाता है कि दोनों की शादी में पूरी बच्चन परिवार शामिल हुआ था. हालांकि तिलोत्तमा शोम को तब ये पता नहीं था कि उनका नाता बच्चन परिवार से जुड़ने जा रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉलीवुड के 8 सितारे जिन्होंने किया धमाकेदार कमबैक, कमाए इतने करोड़ लोग बोले- ओल्ड इज गोल्ड
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख जारी, 17 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
1995 की यह याद … रेखा गुप्ता से साथ तस्वीर शेयर करते हुए अलका लांबा ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
February 19, 2025 | by Deshvidesh News