Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

महाकुंभ वाली मोनालिसा की पहली इंटरनेशनल ट्रिप, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा स्टार्स जैसा लुक 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ वाली मोनालिसा की पहली इंटरनेशनल ट्रिप, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा स्टार्स जैसा लुक

महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की मदद से कुछ ही हफ्तों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब मोनालिसा बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू करेंगी. लेकिन नेटिजेन्स मोनालिसा की मदद करने के लिए सनोज को ट्रोल कर रहे हैं और उनका दावा है कि वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा सनोज ने हाल ही में मोनालिसा के बारे में एक अपडेट शेयर किया और बताया कि वह उनके साथ विदेश जा रही हैं. यह मोनालिसा की पहली इंटरनेशनल ट्रिप है.

मोनालिसा सनोज के साथ नेपाल गईं और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मोनालिसा और सनोज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में मोनालिसा नेपाल के लोगों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं और उनकी खुशी आपको उनकी मासूमियत पर फिदा कर देगी. सनोज ने अपने सोशल मीडिया पर नेपाल के लोगों का शुक्रिया अदा किया. 

उन्होंने नेपाल ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, मोनालिसा ने आज पहली बार विदेशी धरती पर कदम रखा जहां महापौर श्रीमती रीना कुमारी शाह ने माननीय मंत्री और सांसद श्री प्रभु शाह के साथ उनका स्वागत किया. हालांकि नेपाल हमें कभी विदेशी भूमि नहीं लगा लेकिन नेपाल होने के नाते इसे हमेशा विदेश ही माना जाएगा. कुंभ मेले के दौरान मैंने जो फैसला लिया, जिससे मोनालिसा को अपनी शिक्षा और एक्टिंग करियर में कदम रखने की इजाजत मिली. साथ ही उसकी पहली हवाई यात्रा और फिर महाशिवरात्रि पर नेपाल आना एक आम इंसान के लिए एक नए युग की शुरुआत जैसा है. 

उन्होंने यह भी कहा, इस बीच कुछ अनैतिक व्यक्तियों ने जिनका धर्म अपनी बहनों और बेटियों के साथ अनुचित संबंधों की अनुमति देता है, मेरे खिलाफ साजिश रची, मुझ पर झूठा आरोप लगाया और मुझे बदनाम किया. हालांकि जवाब में मैंने कानून का सहारा लिया और अपना काम जारी रखा. ये लोग एक लड़की के महत्व या हिंदू धर्म में एक महिला की दिव्य प्रकृति को नहीं समझते हैं. पॉपुलैरिटी के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करने और शालीनता की सभी सीमाओं को पार करने के बावजूद वे कुछ भी हासिल करने में असमर्थ रहे और मैं अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहा. हर हर महादेव.

कुछ ही समय में सनोज की पोस्ट वायरल हो गई और नेटिजेन्स ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, बधाई हो. मैंने आपको एक डीएम भेजा है. दूसरे ने लिखा, जीत निश्चित ♥️. एक और ने कहा, सर आपका कार्य बहुत सराहनीय है हम प्रशंसा करते हैं हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, सर आप बहुत अच्छे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp