Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया?  

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया? 

India Defence Budget 2025 2026: देश का बजट आज पेश हुआ तो इसमें गरीब, मिडिल क्लास से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों सभी के लिए सरकार ने बड़े ऐलान किया है. मगर क्या आप जानते हैं बजट में सबसे ज्यादा पैसा किस मद में दिया गया है? मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा बजट में पैसा देश की रक्षा के लिए रखा है. दुनिया में मचे उथल-पुथल के बीच मोदी सरकार का ये फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारत ने शनिवार को 2025-26 के लिए रक्षा परिव्यय के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो चालू वित्त वर्ष के 6.22 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की तुलना में मामूली वृद्धि है. हालांकि, इसका महत्व इसलिए ज्यादा है कि पूंजीगत व्यय के लिए कुल 1,92,387 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस रकम से बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य उपकरण खरीदे जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्ष 2024-25 में पूंजी परिव्यय 1.72 लाख करोड़ रुपये था और संशोधित अनुमान के अनुसार यह राशि 1,59,500 करोड़ रुपये है, जो बताता है कि लगभग 13,500 करोड़ रुपये की राशि अभी तक खर्च नहीं की गई है. अगले वित्त वर्ष के लिए दैनिक कामकाज और वेतन संबंधी राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं.

वर्ष 2025-26 में रक्षा बजट के लिए आवंटन अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 1.91 प्रतिशत होने का अनुमान है. पूंजीगत व्यय के तहत फाइटर जेट्स और उसके इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं. वहीं नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है. नौसेना परियोजनाओं के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अलग से आवंटन किया गया है. साल 2024-25 में सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

माना जा रहा है कि भारत थियेटर कमांड पर काफी तेजी से इस साल काम करेगा. साथ ही नये फाइटर जेट्स को लेकर भी इस साल बड़ी डील हो सकती है. साफ है कि भारत विकास के साथ-साथ अपनी सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहा है. भारत को अभी अपनी सुरक्षा के लिए एयरफोर्स में 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में 30-32 स्क्वाड्रन ही हैं. ऐसे में तेजस और राफेल के अलावा भारत को एक पांचवी पीढ़ी के विमान की जरूरत है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp