वित्त मंत्री हर बार स्पेशल साड़ी से देती हैं खास संदेश, जानिए अब तक किस रंग की साड़ी से दिया क्या मैसेज
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

Finance Minister Nirmala Sitharaman Saree Colour Meaning: देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज संसद में बजट (India Budget-2025) कर रही हैं. यह मोदी सरकार की लगातार बनने वाली तीसरे टर्म का दूसरा बजट और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट है. हर बार वित्त मंत्री के बजट के साथ साथ उनकी साड़ी के रंग को लेकर भी चर्चा होती है. निर्मला सीतारमण में हर बार बजट पेश करते हुए अपने साड़ी के रंग (Colour of Finance Minister Nirmala Sitharaman’s Saree) से कुछ खास मैसेज देती हैं. आइए जानते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में अब तक किस किस रंग की साड़ी पहनी और उन्होंने उससे क्या मैसेज दिया.

2019 में गुलाबी साड़ी
कहते हैं हर रंग का अपना मतलब होता है और वह कुछ कुछ कहता है. वर्ष 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी और उन्होंने इस रंग से ठहराव और गंभीरता का संदेश लोगों को दिया था.
2020 में पीला रंग
पीले रंग को शुभ माना जाता है और धार्मिक व शुभ अवसरों पर इस रंग के वस्त्र पहनना काफी पसंद किया जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2020 में बजट पेश करने के दौरान पीले रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी और इस रंग का संदेश था उत्साह और ऊर्जा.
2021 में रेड और क्रीम का कॉम्बीनेशन
वर्ष 2021 का बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेड और क्रीम कलर के कॉम्बीनेशन वाली साड़ी पहनी थी. यह तेलंगाना में तैयार की जाने वाली पोचमपल्ली इकत साड़ी थी. लाल रंग से उन्होंने शक्ति और संकल्प का संदेश दिया था.
2022 में ब्राउन साड़ी
साल 2022 में वित्त मंत्री ने ओडिशा में तैयार की जाने वाली बोमकाई साड़ी पहनी थी. ब्राउन कलर की इस साड़ी पर जरी का वर्क किया गया था. उन्होंने यह साड़ी पहनकर ओडिशा के हैंडीक्रॉफ्ट को प्रमोट किया था.
2023 में रेड टेम्पल साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023 में रेड और ब्लैक कॉम्बीनेशन की टेम्पल साड़ी पहनकर बजट पेश किया. टेम्पल बार्डर साड़ी को साउथ की सिग्नेचर साड़ी मानी जाती है और लाल शौर्य का प्रतीक होता है.
2024 का अंतरिम बजट
वर्ष 2024 में अंतरिम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्लू रंग की पत्तियों की डिजाइन वाली साड़ी पहनी थी. नीले रंग को शांति, स्थिरता और भरोसे का रंग माना जाता है. वित्त मंत्री बजट के जरिए यही संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहती थीं.
2024 में क्रीम साड़ी
वर्ष 2024 में बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफेद साड़ी क्रीम कलर की मैजेंटा बार्डर वाली साड़ी में नजर आईं. यह आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बनाई जाने वाली मंगला गिरी साड़ी थी. सफेद रंग सच्चाई का रंग होता है वही ऑफ व्हाइट को ऐश्वर्य और कोमलता का प्रतीक माना जाता है. मैजेंटा कलर यूनिवर्सल हारमोनी को दिखाता है.
इस बार मधुबनी प्रिंट वाली साड़ी
वर्ष 2025 का बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के मधुबनी कला की प्रिंटेट साड़ी में नजर आईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन के लिए खास साड़ी का चुनाव किया. यह साड़ी उन्हें मछुआरा समाज की कलाकार दुलारी देवी ने उपहार स्वरूप दी थी. दुलारी देवी को 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वित्त मंत्री जब मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. दोनों ने बिहार में मधुबनी कला पर लंबी बातचीत भी की थी. दुलारी देवी ने अपने उस मुलकात को यादगार बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह खास साड़ी भेंट की थी और बजट के अवसर पर पहनने कर आग्रह भी किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अब राहा को देखने को तरस जाएंगे फैंस, ननद करीना के बाद आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
कौन था रेखा का पहला प्यार और लुक-छुप कर रचाई थी शादी! धोखे ने बदल थी एक्ट्रेस की दुनिया
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
MP में निकली सरकारी प्राइमरी और सेकेंडरी टीचरों के लिए भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
February 12, 2025 | by Deshvidesh News