बॉबी देओल की विलेनगिरी ने रामचरण की हीरोगिरी के छुड़ाए पसीने, 4 दिनों में ही डाकू महाराज ने गेम चेंजर की कमाई को छोड़ दिया पीछे!
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Daaku Maharaaj Vs Game Chanegr Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस 2025 की शुरूआत हो चुकी है. जहां लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे त्यौहरों के बीच कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसमें बड़े बजट की फिल्में गेम चेंजर और डाकू महाराज की चर्चा जोरों पर हैं. एक में जहां रामचरण की हीरोगिरी ने फैंस का ध्यान खींचा है तो वहीं साउथ सुपरस्टार एनबीके से लड़ते हुए बॉबी देओल भी एक बार फिर विलेन के अवतार में फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ऐसा हो गया है कि बॉक्स ऑफिस पर हीरोगिरी पर विलेनगिरी भारी पड़ती दिख रही है, जिसका अंदाजा राम चरण की गेम चेंजर के 6 दिनों के कलेक्शन और डाकू महाराज के 4 दिनों की कमाई को देखकर कहा जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 51 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद, दूसरे दिन आंकड़ा 21.6 करोड़ फिल्म ने हासिल किए. तीसरे दिन यह आंकड़ा 15.9 करोड़ और चौथे दिन 7.65 करोड़ पहुंचा. वहीं पांचवे दिन 10 करोड़ तो छठे दिन कमाई 6.50 करोड़ रही. इसके बाद भारत में गेम चेंजर का कलेक्शन 112.65 करोड़ हो पाया है. जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ का बताया जा रहा है.
डाकू महाराज की बात करें तो 25.35 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 12.8 करोड़ रहा है. तीसरे दिन कमाई 12.25 करोड़ रही. जबकि चौथे दिन 9 करोड़ की फिल्म ने हासिल की, जो कि गेम चेंजर के छठे दिन के कलेक्शन से कम है. वहीं इसके साथ भारत में डाकू महाराज का कलेक्शन 59.40 करोड़ हो गया है. हालांकि फिल्म का बजट 100 करोड़ का बजाया जा रहा है, जो कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ब्रिटेन की ‘प्रिंसेज ऑफ वेल्स’ केट मिडलटन का कैंसर ठीक होने की स्थिति में, इस्टाग्राम पर बताई कहानी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
इस एक्ट्रेस को देखने के लिए जारी किया जाता था समन, वकील क्या कोर्ट के जज भी थे खूबसूरती के दीवाने, इस लड़की को पहचाना क्या?
January 28, 2025 | by Deshvidesh News