बिग बॉस 18 ट्रॉफी जीतने पर करणवीर मेहरा पर जिस एक्स कंटेस्टेंट का बरसा था गुस्सा, अब एक्टर का गला पकड़ते हुए उन्हीं की फोटो वायरल
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 का फिनाले हो चुका है और विनर की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है. इसके चलते बीते दिनों कईं एक्स कंटेस्टेंट का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. लेकिन एक ने एक्स पर बिना नाम लिए करणवीर मेहरा को खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन अब उसी कंटेस्टेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह करण वीर मेहरा की गर्दन पकड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि खास बात यह है कि तस्वीर में दिख रहा है कि वह मजाक कर रहे हैं. इसके बाद फैंस का सवाल है कि क्या वह उनके दोस्त बन गए हैं.
हम बात कर रहे हैं आरफीन खान की, जिन्होंने एक्स पर पिछले दिनों लिखा था, उसने मेरी वाइफ को बेइज्जत किया. सलमान खान ने कंफर्म भी किया, उसने विवियन डिसेना के बच्चे का मजाक भी उड़ाया. फिर भी वो जीत गया. रजत दलाल जीत सकता था. अगर वो नहीं तो अविनाश, जिसने शुरुआत से ही तथाकथित विनर से अच्छा खेला. विवियन भी सम्मानजनक था. हम किस तरह की दुनिया में रहते हैं.’
जबकि हाल ही में वायरल फोटो में आरफीन खान ने करणवीर का गला मुस्कुराते हुए पकड़ा है तो वहीं उनकी वाइफ सारा बिग बॉस 18 विनर का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. जबकि करण वीर भी मजाक के मूड में लग रहे हैं. इस फोटो को देख लोगों सवाल कर रहे हैं कि क्या उनकी दोस्ती हो गई है.
बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा ने इस गेम शो की ट्रॉफी जीत ली. करणवीर मेहरा के साथ विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप 3 तक पहुंचे थे. लेकिन रजत दलाल बतौर सेकंड रनरअप इस दौड़ से बाहर हो गए थे. आखिरी वक्त में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दो कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनका हाथ सलमान खान ने थामा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, करेक्शन 27 फरवरी से
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
इस पंचायत के नियम सुन आप भी हो जाएंगे इंप्रेस, लोग बोले- क्या बात है सर…
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
खूबियों का खजाना है अर्जुन छाल, इसमें छुपा है सेहत का राज, जाने किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन
February 17, 2025 | by Deshvidesh News