खूबियों का खजाना है अर्जुन छाल, इसमें छुपा है सेहत का राज, जाने किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

भारत में करीब 3000 से भी ज्यादा वर्षों से इस जड़ी बूटी का प्रयोग किया जाता है. ‘हृदय की जड़ी बूटी’ या ‘दिल का राजा’ भी इसे कहते हैं. यह हृदय का खास ख्याल रखता है. आयुर्वेद के दो महान आचार्यों चरक और सुश्रुत ने इसका वर्णन किया है, तो वहीं अष्टांग हृदयम में भी इसका उल्लेख है. विदेशों में भी इस पर स्टडी हुई है, जिसके बाद कहा गया कि अर्जुन की छाल में एंटी-इस्केमिक, एंटीऑक्सिडेंट, हाइपोलिपिडेमिक और एंटीथेरोजेनिक गुण हैं, जो हार्ट संबंधी परेशानियों को ट्रीट करने में मदद करते हैं. कुछ साल पहले यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (एनसीबीआई) में एक रिपोर्ट छपी. बताया गया कि अर्जुन के जलीय अर्क ने मेंढक के हृदय की मांसपेशियों के संकुचन के बल को बढ़ा दिया. वहीं खरगोश के दिल में भी गजब का काम किया. खरगोश के दिल में कोरोनरी प्रवाह को बढ़ा दिया.
अर्जुन के पेड़ को वैज्ञानिक भाषा में टर्मिनलिया अर्जुन कहा जाता है. आमतौर पर इसे अर्जुन के नाम से जाना जाता है. एनसीबीआई के मुताबिक, इस पेड़ की छाल के काढ़े का उपयोग भारतीय उपमहाद्वीप में सदियों से सीने में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, कंजेस्टिव हार्ट फेलियर और डिस्लिपिडेमिया के लिए किया जाता है.
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए चुकंदर का सेवन, जानिए नुकसान
कई मॉडर्न रिसर्च में यह पता चला है कि अर्जुन की छाल में एंटी-इस्केमिक, एंटीऑक्सिडेंट, हाइपोलिपिडेमिक और एंटीथेरोजेनिक गुण पाए जाते हैं. दिल ही नहीं, पेट के लिए भी अर्जुन छाल बेहतरीन रिजल्ट लेकर आता है. दस्त और पेचिश जैसी पाचन संबंधी समस्याओं में इसका प्रयोग होता है. इसमें मौजूद टैनिन कसैला तो होता है, लेकिन नतीजे का स्वाद जबरदस्त होता है! यह पाचन तंत्र में सूजन को कम करने, दस्त और पेचिश जैसी समस्याओं से बचाव में मदद करता है.
जिस तरह का हमारा लाइफस्टाइल है, उसमें अर्जुन की महत्ता बढ़ जाती है. यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है, खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढ़ाने में सहायक है. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम कर एंटी-एजिंग प्रभाव डालते हैं. यह तनाव और चिंता को भी कम करता है. किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर की सलाह पर ही अर्जुन छाल का उपयोग किया जाना चाहिए.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मम्मी के साथ दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, रह चुकी है शाहरूख सलमान की हीरोइन, पति है सुपरस्टार, क्या आपने पहचाना ?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
90 साल की इस महिला ने 5वीं बार कुंभ में किया स्नान, बोलीं- जवाहरलाल नेहरू के समय से आ रही हूं
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
बिना कुंभ गए कैसे पाएं बराबर पुण्य, श्री श्री रविशंकर ने महाकुंभ संवाद में समझाया
January 26, 2025 | by Deshvidesh News