दिल जोड़ कर डोडी खान ने तोड़ा राखी सावंत का दिल, बनते-बनते रह गईं पाकिस्तान की बेगम, VIDEO में कही ये बातें
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का घर एक बार फिर बसने जा रहा था. हाल ही में राखी सावंत पाकिस्तान गई थीं. राखी ने पाकिस्तान से अपने वीडियो में अपनी शादी का ऐलान किया था. राखी ने बताया था कि वह पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर और एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं. वहीं, राखी ने यह भी बताया था कि डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. डोडी खान के मैरिज प्रपोजल के बाद राखी सावंत ने नई जिंदगी के सपने भी बुनने शुरू कर दिये थे कि एक्ट्रेस की जिंदगी में एक बार फिर भूचाल आ गया. दरअसल, डोडी खान ने राखी सावंत से शादी करने से मना कर दिया है.
राखी के लिए क्या बोले डोडी खान?
खुद डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राखी सावंत से शादी ना करने की बात कर रहे हैं. डोडी खान ने कहा है, ‘अस्सलाम वालेकुम हिंदुस्तान पाकिस्तान मैं हूं डोडी खान. मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा, जिसमें मैंने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था, बिल्कुल ठीक था, राखी को प्रपोज किया क्योंकि वो मेरी अच्छी दोस्त हैं, जब मैंने उनके बारे में जाना तो पता चला कि उनके अंदर खुदा से मोहब्बत करने वाला इंसान है, राखी ने जिंदगी में बहुत दुख झेले, माता-पिता भी चले गये, लेकिन मुसीबतें अभी भी उनके साथ हैं, जब उनकी जिंदगी में एक शख्स आया तो उन्होंने उससे निकाह किया, इस्लाम कबूल किया, उमराह किया, फातिमा नाम रखा, माशाल्लाह ये बहुत बड़ी बात है’.
राखी से क्यों शादी नहीं करेंगे डोडी खान?
एक्टर डोडी खान ने राखी से शादी ना करने का मन बनाते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें प्रपोज किया, लेकिन मेरे ख्याल से लोग यह बात नहीं समझ सकते हैं, क्योंकि मुझे ऐसे-ऐसे मैसेज और वीडियो आये हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं, राखी जी आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, बहुत प्यारी भी हैं और हमेशा मेरी प्यारी दोस्त रहेंगी, भले ही आप डोडी खान की दुल्हन ना बने, लेकिन पाकिस्तान की बहू जरूर बन जाएंगी, मैं वादा करता हूं, मैं आपकी शादी करवाऊंगा, वो भी पाकिस्तान में’. अब राखी सावंत का डोडी खान की बातों से दिल टूट गया है और एक्ट्रेस ने दुख जताया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रोज सुबह खाली पेट शहद में कलौंजी डालकर खाने से क्या होगा? फायदे होंगे ऐसे कि हमेशा करेंगे सेवन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
क्रैश, क्रैश, क्रैश… US की फ्लाइट और ब्लैक हॉक की टक्कर से पहले मिले थे अलर्ट, वायरल हो रहा ऑडियो
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
मखाना बोर्ड का गठन क्यों कर ही सरकार? किसे होगा इससे फायदा ?
February 2, 2025 | by Deshvidesh News