क्रैश, क्रैश, क्रैश… US की फ्लाइट और ब्लैक हॉक की टक्कर से पहले मिले थे अलर्ट, वायरल हो रहा ऑडियो
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात को एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया. US आर्मी के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के साथ इसकी टक्कर हो गई थी. इस प्लेन में 64 यात्री सवार थे. पैसेंजर प्लेन कैंसस के विचिटा से वॉशिंगटन DC आ रहा था. प्लेन रनवे पर लैंड करने वाला था, उसी दौरान ये हादसे का शिकार हो गया. क्रैश के बाद दोनों एयरक्राफ्ट पोटोमैक नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक 19 लाशें बरामद कर ली गई हैं. बाकियों की तलाश जारी है. गौर करने वाली बात ये है कि प्लेन के क्रैश होने के 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को एक कॉल किया था. लेकिन मिलिट्री के हेलिकॉप्टर ने इसका कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर प्लेन अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 के क्रैश होने के 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को एक कॉल किया था. इसमें कहा गया था : “PAT25, क्या आपको सामने CRJ दिख रही है?” इसके कुछ सेकेंड्स बाद दूसरा निर्देश दिया गया: “PAT25 CRJ के पीछे पास करो.”
मौत की उड़ान… दुनिया को दहलाने वाले 9 बड़े हवाई हादसे
मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने दिया कोई रिस्पॉन्स
हालांकि, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के इस अलर्ट का मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. कुछ सेकेंड्स बाद दोनों एयरक्राफ्ट की टक्कर हो गई. इस क्रैश को देखने वाले पायलट ने रेडियो पर अर्जेंट कॉल भी किया था: “टावर, क्या आपने देखा…”
Air Traffic Control gave the helicopter permission to pass the jet coming into DCA.
WTF ?
— Texas Patriot (@Texasbrn) January 30, 2025
क्रैश की दी गई थी 3 बार चेतावनी
इन-फ़्लाइट रिकॉर्डिंग रखने वाले साइट LiveATC.net के ऑडियो ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर के क्रू मेंबर के सदस्यों के बीच आखिरी कम्युनिकेशन को कैप्चर किया है. न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “क्रैश, क्रैश, क्रैश…यह चेतावनी 3 बार दी गई.”
प्लेन में सवार थे 60 यात्री 4 क्रू मेंबर
अमेरिकी एयरलाइन ने बताया कि कैंसस से वॉशिंगटन DC जा रही फ्लाइट में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. इसकी टक्कर अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से हुई, जो 3 सैनिकों को लेकर जा रहा था. हेलिकॉप्टर में कोई सीनियर आर्मी ऑफिसर नहीं था.
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 800-679-8215 जारी किया है. इसके साथ ही अमेरिका से बाहर के लोगों को संपर्क के लिए news.aa.com पर जाने को कहा है. कनाडा, प्यूर्टो रिको या यूएस वर्जिन आइलैंड्स में रहने वाले लोग ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर सकते हैं.
कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH MK-III) की क्या है खासियत, जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
5 साल के बच्चे ने छोटी बहन के लिए किया फोटोशूट, इंटरनेट पर छाया क्यूट वीडियो
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
40 लाख बजट 102 करोड़ कमाई, शाहरुख की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे 4 बार कर दिया था रिजेक्ट, 1995 की इस फिल्म का आज तक नहीं टूटा है रिकॉर्ड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
AI पावर्ड ‘Death Clock’ बताती है कहां और कैसे होगी आपकी मौत ? चौंका देगी ये एडवांस टेक्नोलॉजी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News