एक्शन में पुष्पा 2 से लेकर एनिमल तक को फेल कर चुकी फिल्म की ओटीटी रिलीज आई सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे मार्को
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Marco OTT release: अपने वॉलेंस और एक्शन की वजह से काफी सुर्खियों में रहने वाली फिल्म मार्को इस साल की अब तक की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है. छोटे बजट की इस मलयालम फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार जताया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की है. वहीं ओटीटी के दर्शक लंबे समय से मार्को की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर अब बड़ा और कंफर्म अपडेट आ गया है. मार्को में एक्टर उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं.
इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के एक्शन और अंदाज ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. मार्को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. मार्को का पोस्टर शेयर करते हुए सोनी लिव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आपके सामने आ रही है! मार्को के साथ रोमांच के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हो जाइए, 14 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगी।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हुई मार्को में इंटेंस और वॉयलेंट सीन्स ने फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित मार्को में उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट 30 करोड़ का था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 102.55 करोड़ की कमाई दुनिया भर में हासिल की. वहीं भारत में आंकड़ा 60.27 करोड़ रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद, देखिए VIDEO
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपने देखी है मोनालिसा की छोटी बहन! देख लेंगे तो भूल जाएंगे महाकुंभ की वायरल गर्ल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
गेहूं धोने के बाद सुखाने के लिए बंदे ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देखकर लोग बोले- भाई ने Einstein वाला दिमाग पाया है
February 1, 2025 | by Deshvidesh News