हिमेश रेशमिया की वाइफ ने बताया सिंगर का ‘बाथरूम’ सीक्रेट! हैरान पति बोले- बोलीं-तुम्हे TRP चाहिए…
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

बैडएस रवि कुमार के हिटमेकर हिमेश रेशमिया की वाइफ ने हाल ही में ‘द सोनिया कपूर शो’ नाम से अपना पॉडकास्ट शुरू किया, जहां गेस्ट के तौर पर सोनिया हिमेश से बात कर रही थी, तभी उन्होंने हिमेश का एक सीक्रेट शेयर किया. शो में बातों के दौरान सोनिया हिमेश से मजाक-मजाक में पूछती हैं “तुम्हें अपने आपको बाथरूम में 4 घंटे देखने के अलावा क्या पसंद है?” ये सवाल सुनते ही हिमेश चौक कर बोलते हैं, “तुम्हे TRP चाहिए तभी तुम मेरा नाम ले रही हो ना”, सोनिया इस पर हंसकर अपनी बात रखती है की वह फैक्ट्स के अलावा कुछ नहीं बता रहीं, और कहती हैं “तुम ऐसे हो की, अगर तुम्हारी फ्लाइट सुबह 9 बजे की होगी तो तुम 3 बजे ही उठ जाओगे, ऐसा कौन करता है?”
तभी हिमेश बताते है की उनको हड़बड़ी पसंद नहीं, और तैयार होने के लिए टाइम चाहिए होता है. इस पर सोनिया कहती हैं “ताकि तुम 2 घंटा अपने आपको शीशे में देख सको!” इस पर हिमेश अन्कम्फर्टबल हो जाते हैं, पूछते हैं “तो इस में क्या हुआ”, इसके बाद सोनिया उनका सीक्रेट बताने के लिए माफी मांगती है, और शो आगे बढ़ाती हैं. अगर हम वीडियो के कमेंट सेक्शन की बात करें तो लोगों ने इसे बैडएस रवि कुमार की मुबारकबाद और हिमेश की तारीफों से भर रखा है.
आपको बता दें की हिमेश रेशमिया 2018 में सोनिया कपूर से शादी की थी, इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम स्वयं है. इसके अलावा हिमेश रेशमिया अपनी हाल ही की कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म बैडएस रवि कुमार के लिए सुर्खियों में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो भले ही इतनी नहीं चली. लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई अपने नाम कर ली है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhatrapati Shivaji Maharaj: द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर रिलीज, साउथ का ये सुपरस्टार निभा रहा छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
छावा में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देख भावुक हुआ फैन, थियेटर से निकलते बुरी तरह रोया
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, सिलेंडर पर सब्सिडी… दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र में जानिए क्या-क्या
January 17, 2025 | by Deshvidesh News