कनाडा में काम आया इंडियन मां का जुगाड़, -14 डिग्री तापमान में कपल ने खाए गरमा-गरम पराठे, जानना है कैसे? तो जरूर देखें Video
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

बच्चों के लिए मां की ममता कभी छिपी नहीं है. मां तो जगत-जननी है, वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. अब एक कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कपल कनाडा की कंपकंपाती ठंड में पराठों का स्वाद चख रहा है. दरअसल, कनाडा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा माइनस डिग्री में जा रहा है. वहीं, यह कपल माइनस डिग्री तापमान में गरमा-गरम पराठों का स्वाद चख रहा है. इस शख्स की पत्नी ने इन पराठों को थर्मस में रखा था, जो बाहर निकालने के बाद भी धुआं छोड़ रहे थे. अब पराठे जबतक गरम ना हो तो खाने में स्वाद नहीं आता है. अब इस वीडियो में पराठे को गर्म रखने के इस हैक को देख लोग इंप्रेस होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं
माइनस डिग्री तापमान में गर्म खाना लेकर कैसे घूमे? (keeps parathas warm in -14°C Canadian cold)
वीडियो में महिला कहती है, ‘कनाडा की ठंड में कैसे गरमा-गरम खाना लेके घूमा जाए? तो इसका उत्तर है थर्मस’?. वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स थर्मस खोलता है और उसमें से गरमा-गरम पराठे निकालता है, जिसे देखने के बाद किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. थर्मस खोलने के बाद शख्स गरमा-गरम पराठे देखने के बाद कहता है क्या हैक है? इस पर महिला कहती है कनाडा में मम्मी-पापा के नुस्खे’. बता दें, कनाडा में माइनस 14 डिग्री तापमान हो रहा है, जहां कपल ने यह गरमा-गरम पराठे खाए हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी देसी मां जैसा कोई नहीं’. यानि इस महिला ने अपनी मां के इस हैक को कनाडा में इस्तेमाल किया है. वहीं, इस वीडियो पर अब लोग मां के लिए तालियां बजा रहे हैं और उनसे इस हैक के बारे में पूछ रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने पूछा कैसे किया यह? (Indian mom’s genius hack)
इस वीडियो को देखने के बाद तो पहले यूजर्स के मुंह में पानी आ रहा है और कमेंट्स बॉक्स में लोग लार टपकने वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने पूछा है, ‘आप लोगों ने यह कैसे किया? इस पर महिला ने बताया, ‘पैक किए गये पराठों को थर्मस में डाल दें और कसकर ढक्कन लगा दें, और जब भी आप इसे खोलेंगे तो आपको खाना गरमा-गरम मिलेगा’. इस पर एक यूजर ने कमेंट पोस्ट कर लिखा है, ‘वाह क्या ग्रेट आइडिया है, अब मैं भी अपनी बेटी का लंच ऐसे ही पैक करूंगी’. इस वीडियो पर एक ने कमेंट पोस्ट कर लिखा है, ‘मैं हमेशा से अपने सैंडविच अपने बड़े से कॉफी मग में रखती आई हूं, जिससे मेरे बैग में काफी जगह बच जाती है’. चौथा यूजर लिखता है, ‘मेरी मां 1979 से पापा के लंच में ले जाने वाली रोटियां ऐसे ही पैक कर रही हैं’. लोग इस वीडियो पर हैक पूछने के साथ-साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1 या दो नहीं श्रद्धा कपूर करने जा रही हैं 8 एक जैसी फिल्में, अनाउंसमेंट सुन फैन्स भी रह गए हैरान
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
हर्षा रिछारिया पर महाकुंभ पहुंचे एक्टर रवि किशन ने यह क्या कह दिया
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
वक़्फ़ बिल की समीक्षा कर रही जेपीसी में क्यों आ रहे जम्मू कश्मीर के मीरवाइज उमर फारुक
January 24, 2025 | by Deshvidesh News