सलमान खान की प्लेलिस्ट में है कौन सा गाना, भाईजान ने खुद फैंस से कर दिया शेयर
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनकी प्लेलिस्ट में कौन सा गाना एड है. सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी पोती जनाई के गाने ‘केंदी है’ को सुनती नजर आईं. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “आशा जी आप बहुत प्यारी हैं और यह बहुत प्यारा है. बधाई हो, जनाई ‘केंदी है’ पहले से ही मेरी प्लेलिस्ट में है.”
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं.

Add image caption here
साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में नजर आएगी. सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 18′ के बारे में बता दें, 20 जनवरी को स्टार ने करणवीर को विजेता के रूप में घोषित किया था.
सलमान खान के शो में करण और विवियन के साथ रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह ने सीजन में टॉप 6 दावेदारों में जगह बनाई थी. लोकप्रिय रियलिटी शो में शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा, शहजादा धामी, निर्रा बनर्जी, हेमा शर्मा और गुणरतन समेत कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Stock Market Sees Biggest Single-Day Surge in 2025 as Sensex Jumps 1,200 Points
March 17, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और अब गुजरात, क्यों चल रही ‘भगवा लहर’, 3 जीत से समझिए
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
क्या किसी ‘मुहुर्त’ का इंतजार है…; विदेशियों की डिपोर्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट का असम सरकार से सवाल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News