कंगना रनौत का आ गया रिपोर्ट कार्ड, 10 साल में दी हैं इतनी हिट और इतनी फ्लॉप
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

कंगना रनौत ने साल 2006 में गैंगस्टर से हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में फैशन, तनु वेड्स मनु और क्वीन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीत लिया. हालांकि कंगना रनौत पिछले 10 सालों से एक हिट की तलाश में हैं. इतने सालों में वह 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन कंगना रनौत की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस कामयाबी हासिल नहीं कर सकी. अब वह एक और फ्लॉप फिल्म दे चुकी हैं, जिसका नाम इमरजेंसी है. इमरजेंसी इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है, जो हर दिन संघर्ष करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 17.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
कंगना रनौत ने पिछले 10 सालों में 10 हिंदी फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर कोई ऐसी फिल्म नहीं आई, जिसकी तारीफ की जा सके. उनकी हालिया रिलीज, इमरजेंसी, जिसमें उन्होंने भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी, बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही. कंगना द्वारा निर्देशित, ऐतिहासिक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म उनकी लगातार 11वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है. 2023 में रिलीज होने वाली तेजस बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित. 2023 की एक्शन थ्रिलर के अलावा धाकड़ (2022), थलाइवी (2021), रंगून (2017) और आई लव एनवाई (2015) भी डिजास्टर साबित हुई हैं.
इतना ही नहीं कंगना रनौत की डिजास्टर फिल्मों में पंगा (2020), जजमेंटल है क्या (2019), सिमरन (2017) और कट्टी बट्टी (2015) शामिल हैं. इन सब में बस फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी ( 2019) एक अवरेज फिल्म निकली है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने एक्टिंग के अलावा सह निर्देशक के तौर पर भी काम किया था. इस सुस्त दौर से पहले कंगना रनौत ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था. 2015 की यह फिल्म, जो तनु वेड्स मनु (2011) की सीक्वल थी, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट एग्जाम डेटशीट, डायरेक्ट लिंक
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
बढ़ेगी दुश्मनों की बेचैनी! आज नौसेना को मिलेंगे तीन अत्याधुनिक युद्धपोत; जानें इसकी खासियत
January 15, 2025 | by Deshvidesh News