सिर्फ मीठा खाने से नहीं बल्कि इस वजह से भी हो सकता है डायबिटीज, जानें क्या हैं Diabetes Cause
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Diabetes Kyu Hota Hai: आज के समय में लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते वो कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. अच्छी लाइफस्टाइल और लैविश लाइफ के चक्कर में लोग अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं. आज हम एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बात कर रहे हैं जिससे आज के समय में अमूमन लोग पीड़ित रहते हैं! डायबिटीज के मरीजों के संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है. एक बार इसका शिकार हो जाने पर इसका पूर्ण रुप से इलाज नहीं किया जा सकता है. सिर्फ इसे कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. अमूमन लोगों को लगता है कि ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
आपके डेली रूटीन से लेकर लाइफस्टाइल में कुछ चीजों की कमी की वजह से इसकी चपेट में आ सकते हैं. इनकी वजह से व्यक्ति का ब्लड शुगर नॉर्मल से कहीं ज्यादा हाई और लो होने लगता है. आइए जानते हैं किन वजहों से ब्लड शुगर हाई होकर लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं.
डायबिटीज क्यों होती है ( Diabetes Cause)
डायबिटीज होने के पीछे मीठा खाने के अलावा कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं. जिसमें खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, खान-पान का सही ना होना और फिजिकल एक्टिव ना होना. इसके चलते अच्छे खासे व्यक्ति का ब्लड शुगर स्पाइक होने लगता है. लगातार यह स्थिति व्यक्ति डायबिटीज का शिकार बना देती है.
स्ट्रेस
आज के समय में लोगों की पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ को लेकर लोग स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं. अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह घातक हो सकता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो स्ट्रेस से बचें और मेडिटेशन करें.
फिजिकल एक्टिविटी
काम की भागदौड़ के चलते लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं. कई घंटो तक एक ही जगह पर बैठकर काम करने की वजह से उनकी फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो पाती है. ऐसे में व्यक्ति कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकता है. इसलिए अपने रूटीन में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें. आप 30 मिनट की वॉक या वर्कआउट शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप योग को भी अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.
खानपान का खास ख्याल रखें
भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के चलते लोग बाहर का खाना ज्यादा खाने लगते हैं. बाहर मिलने वाले जंक फूड का सेवन आपको अंदर से बीमार बना सकता है. ऐसे में खराब खानपान डायबिटीज जैसी घातक बीमारी का शिकार भी बना सकती है. इसलिए घर का बना हेल्दी और साफ-सुथरे खाने को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.
कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘परीक्षा पे चर्चा’ : मोदी सर की क्लास की 10 मजेदार बातें जो हर बच्चे के दिल को छू गई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
इटली के मशहूर आर्टिस्ट की 500 साल पुरानी ग्रोसरी लिस्ट हुई वायरल, नाम के साथ बने हैं चित्र, डिटेलिंग देख घूम जाएगा दिमाग
February 15, 2025 | by Deshvidesh News