स्काई फोर्स के शोर में 6 दिन में बजट की कमाई से ज्यादा वसूल ले गईं साउथ की ये दो फिल्में! कलेक्शन देख कहेंगे- धो डाला
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड मूवीज का नाम शामिल है. लेकिन इन सब में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की खूब चर्चा हुई. हालांकि 6 दिन के कलेक्शन के बाद भी अभी फिल्म 160 करोड़ के बजट से दूर नजर आ रही है. लेकिन साउथ की दो फिल्मों ना सिर्फ बजट की कमाई बिना शोर शराबे के हासिल की. बल्कि एक ने बजट से ज्यादा का कलेक्शन हासिल किया. इसके चलते दोनों ही फिल्म 2025 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
पहली फिल्म है सुपरस्टार ममूटी की 23 जनवरी को आई डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स, जिसे 8 से 10 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं केवल 7 दिनों में फिल्म ने 14 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर बजट को भी पीछे छोड़ दिया है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 7.62 करोड़ है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर मलयालम फिल्म है.
दूसरी फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनी कुदुबस्थान है, जिसने भारत में 10 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है तो वहीं 9.14 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. फिल्म की बात करें तो कुदुंबस्थान एक कॉमेडी ड्रामा तमिल फिल्म है, जिसमें प्रसन्ना बालाचंद्र, जेनसन दिवाकर और कोवाई गुरूमूर्ति अहम किरदार में हैं. कुदुंबस्थान की कहानी, एक निम्न-मध्यम वर्ग के व्यक्ति की है, जो अपनी नौकरी खोने के बाद बढ़ते कर्ज और पारिवारिक तनाव का सामना करता है. गर्भवती पत्नी और असंतुष्ट ससुराल वालों के साथ, उसे अपने जीवन को फिर से बनाने की कोशिश करते हुए वित्तीय संघर्षों और व्यक्तिगत संघर्षों को दूर करना पड़ता है.
स्काई फोर्स की बात करें तो 160 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ने भारत में 80.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 96.75 करोड़ तक पहुंची है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट: दिल्ली पुलिस सूत्र
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
पुरानी vs नई टैक्स स्कीमः होम लोन वालों को किसमें है फायदा, जरा टैक्स का गणित समझिए
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
Paatal Lok Season 2 Review: मनोरंजन के पाताल में ले जाता है पाताल लोक, इस वीकेंड सिर्फ इसी का भरोसा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News