संदीप दीक्षित की चुनौती अरविंद केजरीवाल को क्या कुबूल है? यमुना पर AAP सुप्रीमो को किसने किया तलब
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Sandeep Dixit Challenge To Arvind Kejriwal: दिल्ली का चुनाव रोज एक नया मोड़ लेकर आता है. किसी धारावाहिक की तरह इसमें भरपूर रोमांच और इमोशन देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेता और नयी दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर खुली बहस की चुनौती दी. पूर्व सांसद दीक्षित इस सीट पर केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से प्रवेश वर्मा भी इस सीट पर उम्मीदवार हैं.
‘मैं इंतजार करूंगा…’

दीक्षित ने पत्र लिखकर केजरीवाल को शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच जंतर मंतर पर आकर बहस करने के लिए आमंत्रित किया. पत्र में दीक्षित ने कहा कि जब से कांग्रेस ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है, उस समय से वह केजरीवाल के उन कार्यों के दावों को चुनौती दे रहे हैं जो उन्होंने मुख्यमंत्री और नयी दिल्ली के विधायक के रूप में किए.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं आपको शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच जंतर मंतर पर खुली सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. मैं इंतजार करूंगा कि आप वहां आएं और उन सभी विषयों पर बहस करें, जिन्हें आप अपनी उपलब्धियों के रूप में उजागर कर रहे हैं.’
‘केजरीवाल अपने जन्मस्थान के बारे में भी बुरी बातें बोलते हैं’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘झूठ की मशीन’ करार दिया और दावा किया कि वह देश के ऐसे दुर्लभ नेता हैं, जिन्होंने अपने ही जन्मस्थान के बारे में बुरी बातें कही हैं. उत्तम नगर में भाजपा उम्मीदवार पवन शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने के लिए उनके साथ चलने की चुनौती दी और कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने नदी को साफ करने का अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने पूछा, ‘क्या यमुना का पानी डुबकी लगाने या पीने लायक स्थिति में है?’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला तेज करते हुए शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने अब यमुना का नाम लेना बंद कर दिया है और अब वह यह कहानी गढ़ रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली के पानी में जहर मिला दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा में हुआ है और ‘जो व्यक्ति अपने जन्मस्थान के बारे में इतनी बुरी बात कह सकता है, उसका दूसरों के लिए क्या महत्व हो सकता है.’
पंजाब सरकार की गाड़ी से मिले कैश?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब भवन के पास स्थित कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली. इस गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में नकदी, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी पर्चे बरामद हुए. इसका आरोप भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) और पंजाब सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई. आज, पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई एक पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली. तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. अरविंद केजरीवाल पैसे और शराब के दम पर इन चुनावों में धांधली करना चाहते हैं. कितना घिनौना आदमी है ये.”
केजरीवाल 17 फरवरी को तलब

हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उनके इस दावे को लेकर 17 फरवरी को तलब किया कि भाजपा शासित राज्य ‘‘यमुना नदी में जहर” मिला रहा है. सोनीपत की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा गोयल की अदालत ने इस मामले में केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. अदालत के आदेश के अनुसार, ‘‘उन्हें अगली सुनवाई की तारीख पर इस अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है, अगर उन्हें इस मामले में कुछ कहना है. अगर वह अगली सुनवाई की तारीख पर इस अदालत के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो यह माना जाएगा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है और आगे की कार्यवाही कानून के अनुसार की जाएगी.” यह शिकायत सोनीपत के राई जल सेवा प्रभाग के एक कार्यकारी अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई है. इससे पहले दिन में हरियाणा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी.
चुनाव आयोग को भेजा जवाब

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना में ‘जहर घोल रही है’ और कहा कि राज्य से प्राप्त कच्चा पानी मानव स्वास्थ्य के लिए ‘अत्यधिक दूषित और अत्यंत जहरीला’ है. अपने जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी शहर में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उत्पन्न ‘तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट’ के संदर्भ में की गई थी. निर्वाचन आयोग को दिए गए 14 पृष्ठों के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके नाम से दिए गए ‘कथित बयान’ भाजपा शासित राज्य से प्राप्त कच्चे पानी की ‘गंभीर विषाक्तता और संदूषण’ को उजागर करने के लिए उनके सार्वजनिक दायित्व के रूप में दिए गए थे. इस मामले में भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और उन्हें जवाब देने के लिए बुधवार रात आठ बजे तक का समय दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Guinness World Record: इतनी मजबूत हैं इस महिला की जांघें, एक मिनट में कुचल डाले 5 बड़े-बड़े तरबूज
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह से लेकर अजीत कुमार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इन सेलेब्स का पद्म अवॉर्ड्स 2025 की लिस्ट में नाम
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
जब सैफ अली खान पर हो रहा था हमला तो जश्न में डूबी थी ये एक्ट्रेस, अब खुलेआम मांग रही है माफी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News