2024 में अमेजन प्राइम की इन सीरीज ने दी अच्छे-अच्छों को टक्कर, सिटाडेल का तो जवाब नहीं
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की कि स्पेनिश ओरिजिनल युवा वयस्क फिल्म कुल्पा तुया ने दुनिया भर में धूम मचा दी है, और यह प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने के साथ अब तक की सबसे अधिक देखी जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय ओरिजिनल फिल्म बन गई है. मर्सिडीज रॉन की बेस्ट-सेलिंग कलप्रेट्स किताबों की त्रयी का यह सीक्वल 27 दिसंबर, 2024 को 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. लॉन्च के पहले दिन ही, कुल्पा तुया ने 170 से अधिक देशों में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई, जिनमें स्पेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्राजील, मेक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली और कनाडा शामिल हैं. यह फिल्म यू.एस. और यू.के. में भी टॉप 3 में रही और 220 से अधिक देशों में टॉप 10 में स्थान बना पाई. अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक देखी जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय ओरिजिनल फिल्म बन गई है, जिसमें 90% दर्शक स्पेन के बाहर से हैं.
प्राइम वीडियो ने 2024 के सबसे देखे गए गैर-अंग्रेजी भाषा के अंतर्राष्ट्रीय ओरिजिनल्स की सूची भी जारी की, जिनकी देश के बाहर रिकॉर्ड-तोड़ दर्शक संख्या रही. 2024 में कई प्राइम वीडियो अंतर्राष्ट्रीय ओरिजिनल्स ने वैश्विक सफलता प्राप्त की और अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्रामिंग की दर्शक संख्या के लिए एक नया मापदंड स्थापित किया. इस सूची में 10 टॉप टाइटल्स में सात विभिन्न देशों के टाईटल्स शामिल हैं, जो प्राइम वीडियो ग्राहकों की विविध देखने की आदतों को दर्शाते हैं.
2024 में 10 सबसे देखे गए गैर-अंग्रेजी भाषा के अंतर्राष्ट्रीय ओरिजिनल्स (देश के बाहर प्रदर्शन के आधार पर):
1. कुल्पा तुया (फिल्म, स्पेन, दिसंबर 2024)
2. एपोकैलिप्स जेड: द बिगिनिंग ऑफ द एंड (फिल्म, स्पेन, अक्टूबर 2024)
3. मैक्सटन हॉल – द वर्ल्ड बिटवीन अस (सीरीज़, जर्मनी, मई 2024)
4. सिटाडेल: डायना (सीरीज़, इटली, अक्टूबर 2024)
5. सिटाडेल: हनी बन्नी (सीरीज़, भारत, नवंबर 2024)
6. रेड क्वीन (सीरीज़, स्पेन, फरवरी 2024)
7. मैरी माई हसबैंड (सीरीज़, कोरिया, जनवरी 2024)
8. नो गेन नो लव (सीरीज़, कोरिया, अगस्त 2024)
9. बेट्टी, ला फी: ला हिस्टोरिया कॉन्टिनुआ (सीरीज़, कोलंबिया, अगस्त 2024)
10. लाइक ए ड्रैगन: याकुज़ा (सीरीज़, जापान, अक्टूबर 2024)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये तस्वीरें बता रहीं भारत और यूरोपीय संघ की दोस्ती नये दौर में, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर जानिए कहां पहुंची बात
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
खूबसूरती के मामले में अपनी मां पर गई हैं प्रीति जिंटा, महाकुंभ ट्रिप की फोटोज सामने आईं तो फैन्स करने लगे कम्पेयर
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
10 घंटे में भी दुनिया बदल सकते हैं : काम के घंटे को लेकर छिड़ी बहस के बीच बोले आनंद महिंद्रा
January 12, 2025 | by Deshvidesh News