Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO : हरियाणा CM ने दिल्ली बॉर्डर के पास पिया यमुना का पानी, कहा- आतिशी जी तो आईं नहीं 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO : हरियाणा CM ने दिल्ली बॉर्डर के पास पिया यमुना का पानी, कहा- आतिशी जी तो आईं नहीं

यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा में हुई वृद्धि को लेकर जुबानी जंग लगातार जारी है. एक तरफ यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है, तो दूसरी तरफ भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच भी जुबानी जंग तेज है. अभी हाल ही में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने यमुना नदी का पानी पिया. इस पोस्ट को उन्होंने नायाब सिंह सैनी ने शेयर किया है. साथ ही साथ  उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

उन्होंने एक्स पर लिखा है, बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया हरियाणा की सीमा पर. आतिशी जी तो आईं नहीं.कोई नया झूठ रच रही होंगी.झूठ के पांव नहीं होते.इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा. दिल्ली की देवतुल्य जनता इन फ़रेबियों को पहचान चुकी है.5 फ़रवरी को आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है. दिल्ली के लोग हरियाणा के कपूत केजरीवाल को सज़ा देंगे क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता लगातार भाजपा और हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जानबूझकर चुनाव को प्रभावित करने के लिए अमोनिया युक्त पानी दिल्ली की तरफ छोड़ रहे हैं, जिससे दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं और लगभग 30 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी की किल्लत हो गई है.

दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि जब अरविंद केजरीवाल यमुना को साफ ही नहीं कर पाए तो वह आरोप कैसे लगा रहे हैं?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखा, “मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट जा रहे हैं. मेरा आग्रह है कि आप और मैं साथ चलते हैं, मीडिया के साथियों को भी लेकर चलते हैं. सबके सामने अमोनिया की मात्रा को नापेंगे. सबको पता चलना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली वालों को जहरीला पानी भेज रही है.”

आतिशी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा, “आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी, पल्ला गांव के यमुना तट पर आपका स्वागत है. हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो जहर नहीं है, लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ है. कभी पानी की कमी के लिए, कभी पराली के धुएं के लिए तो कभी अपनी तमाम विफलताओं के लिए हमेशा आप हरियाणावासियों को ही कोसती रहती हैं.”

इससे पहले भी मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर दिल्ली और पंजाब के सीएम चुनाव आयोग पहुंचे थे. जहां चुनाव आयोग ने कहा था कि हरियाणा का पक्ष सुनने के बाद मामले में फैसला सुनाया जाएगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp