Sky Force box office collection day 11: धीमी पड़ी स्काई फोर्स की रफ्तार, 11वें दिन हुई अब तक की सबसे कम कमाई
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Sky Force box office collection day 11: अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स जिसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान लीड रोल में हैं, गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुई. Sacnilk के मुताबिक यह फिल्म भारत में ₹101.35 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वेबसाइट की रिपोर्ट है कि स्काई फोर्स ने अपने 11वें दिन भारत में लगभग ₹1.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया जिससे भारत में इसकी कुल कमाई ₹101.35 करोड़ हो गई.
फिल्म ने अपने पहले दिन ₹12.25 करोड़ और अपने पहले हफ्ते में ₹86.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसने शुक्रवार को ₹3 करोड़ और शनिवार को उछाल के साथ ₹5 करोड़ कमाए. सुबह और दोपहर के शो में इसकी ऑक्यूपेंसी 10.98% और 29.62% थी, जबकि शाम को 40.53% थी.
फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने दावा किया कि इसने भारत में ₹111.7 करोड़ की कमाई की, 8वें दिन ₹4.6 करोड़, 9वें दिन ₹7.4 करोड़ और अपने पहले हफ्ते में ₹99.7 करोड़ कमाए.
क्या है स्काई फोर्स ?
स्काई फोर्स भारत के पहले हवाई हमले, 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले के इर्द-गिर्द घूमती है. ऑफीशियली 2023 में इसकी अनाउंसमेंट की गई, 2025 में रिलीज होने से पहले इसकी शूटिंग 2024 में पूरी की गई. यह फिल्म वीर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है.
एएनआई को फिल्म के बारे में बताते हुए वीर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही दिल छूने वाली कहानी है. यह एक बहुत ही मानवीय कहानी है और यह परिवार के बारे में है. यह भाईचारे के बारे में है. यह दोस्ती और वफादारी के बारे में है. मेरी बस यही इच्छा है कि यह फिल्म लक्ष्य फिल्म की तरह ही काम करे…जब वह फिल्म आई थी, तो उसने 20 साल तक लोगों को फोर्स में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया था.
उन्होंने आगे कहा, “स्काई फोर्स भी एक ऐसी फिल्म होगी जिसके जरिए अगले 20-30 साल हमारे देश के युवा प्रेरित होंगे और उन्हें पता चलेगा कि हमारे पूर्वजों ने हमारी आजादी के लिए क्या किया है. ताकि आप और मैं इस तरह बैठकर बात कर सकें.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बुलेट की स्पीड से शरीर में बढ़ेगा विटामिन-बी12, बस डाइट में शामिल करें ये चीजें
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
बेटी के जन्म पर पति ने पत्नी पर लुटाया प्यार, तोहफे में दी G-Wagon, घर, लग्जरी बैग और गहने, Video देख उड़ जाएंगे होश
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Fatty Liver को नेचुरली मैनेज करने के लिए डाइट में शामिल कर लें ये 3 चीजें, फैटी लिवर से मिल सकती है राहत
February 14, 2025 | by Deshvidesh News