महाकुंभ पहुंचे कबीर खान, मुस्लिम होने के बावजूद कुंभ मेले में जाने के सवाल पर बोले इसमें…
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने मंगलवार (28 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया. उन्होंने पवित्र आयोजन में शामिल होने और संगम घाट पर डुबकी लगाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. बजरंगी भाईजान, चंदू चैंपियन और 83 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कबीर ने महाकुंभ मेले में पहुंचने पर समाचार एजेंसी एएनआई से बात की. उन्होंने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह 12 साल में एक बार होता है. मैंने सुना है कि यहां बहुत भीड़ होती है लेकिन मैं देखूंगा कि यह कैसा है… मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा. मैं पवित्र संगम में डुबकी भी लगाउंगा.”
56 साल के कबीर ने मुस्लिम होने के बावजूद कुंभ मेले में जाने के सवाल को खारिज करते हुए कहा, “ये चीजें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं. ये हमारी उत्पत्ति, हमारे देश और हमारी सभ्यता की चीजें हैं. इसमें हिंदू या मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है. अगर आपको लगता है कि आप भारतीय हैं तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए.” रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुए महाकुंभ में 110 मिलियन से अधिक श्रद्धालु आए हैं जिन्होंने शुरुआती पखवाड़े में प्रयागराज में पवित्र स्नान किया है.
#WATCH | Prayagraj, UP: On his Maha Kumbh visit, Film Director Kabir Khan says “I am very excited. This happens once in 12 years. I feel fortunate to have come here. I will take a holy dip here too. These things are not about Hindus and Muslims, these are the things of our… pic.twitter.com/oXabr6I0NQ
— ANI (@ANI) January 28, 2025
गंगा, यमुना और अब विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदियों का संगम, पवित्र स्नान के माध्यम से शुद्धिकरण और मोक्ष की तलाश करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थल बना हुआ है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की प्रत्याशा में प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने महाकुंभ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की आमद को समायोजित करने के लिए 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस डेट पर जन्मी लड़कियां होती हैं बहुत गुस्सैल, छोटी-छोटी बातों पर खो देती हैं आपा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
‘कोर्ट में देंगे चुनौती…’, पूर्व प्रमुख माधबी बुच और अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश पर SEBI
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मोबाइल ट्रेसिंग से लोकल इंटेलिजेंस तक… सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News