सबको वोट मांगने का अधिकार, लेकिन जनता समझदार… दिल्ली में जीत कांग्रेस की ही होगी – सचिन पायलट
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में किसी से दुश्मनी नहीं होती. हमारी जनता ने प्रति समर्पण की भावना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस शासन के दौरान ही विकास हुआ था. आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने पर्याप्त मौका दिया, लेकिन उन्होंने अच्छा काम नहीं किया.
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों केवल एक-दूसरे से लड़ाई लड़ती है और दिल्ली के लोग इसमें पिस रहे हैं. दिल्ली की जनता को बेहतर ज़िंदगी जीने का मौका नहीं मिल पा रहा है, जबकि कांग्रेस ने इसे करके दिखाया है.
उन्होंने कहा कि हम इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का मतदाता अभी भी दिल्ली के हर वॉर्ड और हर क्षेत्र में मौजूद है, वो हमें समर्थन दे रहे हैं.

Photo Credit: Twitter@SachinPilot
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इंडिया गठबंधन आज भी है, वो हमने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भाजपा और NDA के ख़िलाफ़ बनाया था, लेकिन हर राज्य में अलग-अलग राजनीतिक परिस्थितियां होती है तो अलग-अलग रणनीति बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है.
वहीं सपा और टीएमसी के आम आदमी पार्टी को समर्थन करने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि सबको प्रचार और समर्थन करने का अधिकार है, लेकिन जनता समझदार है, उसे सब पता है. ये जनता के हाथ में है कि उसको अपना वोट किसको देना है. मैं मानता हूं कि दिल्ली की जनता काफ़ी समझदार है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ से लौट रही पप्पू यादव की भांजी सहित 4 लोगों की हादसे में मौत, फफक कर रो पड़े पूर्णिया सांसद
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की एक और फिल्म की ओपनिंग रही धीमी, स्काई फोर्स ने कमाए इतने करोड़
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
कैसे पता करें दवा असली है या नकली? कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली दवाइयां? इस तरीके से सेकेंड में चल जाएगा पता
February 2, 2025 | by Deshvidesh News