गाजा युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने दी मंजूरी, रविवार को होगा लागू
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया. उनके कार्यालय ने कहा, “सरकार ने बंधक वापसी योजना को मंजूरी दे दी है.” साथ ही कहा कि हमास के साथ लड़ाई रोकने का समझौता रविवार को लागू होगा.
इजरायल की कैबिनेट की बैठक करीब छह घंटे से भी अधिक समय तक चली. नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के सरकार ने समझौते को मंजूरी दे दी.
समझौते का कट्टरपंथियों ने किया कड़ा विरोध
हालांकि इस समझौते का कुछ कट्टरपंथी नेताओं ने कड़ा विरोध किया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के 24 मंत्रियों ने सौदे के पक्ष में मतदान किया, जबकि आठ ने इसका विरोध किया है.
छह सप्ताह का यह युद्धविराम रविवार से शुरू होगा. इस दौरान बंधकों के बदले कैदियों का आदान-प्रदान किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल सकता है. इजरायल के न्याय मंत्रालय ने मुक्त होने वाले 95 फिलिस्तीनियों की एक सूची प्रकाशित की है. इस पर सरकारी अनुमति मिलने का इंतजार है. इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं.
गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी
इजरायल जेल सेवा ने कहा कि वह फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर किसी भी “खुशी के सार्वजनिक प्रदर्शन” को रोकेगी.
उधर, युद्धविराम समझौते की घोषणा के बावजूद इजरायल के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. समझौते की घोषणा के बाद गाजा पर इजरायली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 50 लक्ष्यों को निशाना बनाया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय कंपनियों ने अप्रैल-दिसंबर 2024 में किया 32 लाख करोड़ रुपये का निवेश : एसबीआई रिपोर्ट
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
क्या Delhi Metro के किराए में हुई बढ़ोतरी? DMRC ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर दी ये सफाई
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
रोज खाते हैं खजूर तो कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह गलती, फायदे की जगह होगा नुकसान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News