Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गाजा युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने दी मंजूरी, रविवार को होगा लागू  

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

गाजा युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने दी मंजूरी, रविवार को होगा लागू 

इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया. उनके कार्यालय ने कहा, “सरकार ने बंधक वापसी योजना को मंजूरी दे दी है.” साथ ही कहा कि हमास के साथ लड़ाई रोकने का समझौता रविवार को लागू होगा. 

इजरायल की कैबिनेट की बैठक करीब छह घंटे से भी अधिक समय तक चली. नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के सरकार ने समझौते को मंजूरी दे दी. 

समझौते का कट्टरपंथियों ने किया कड़ा विरोध

हालांकि इस समझौते का कुछ कट्टरपंथी नेताओं ने कड़ा विरोध किया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के 24 मंत्रियों ने सौदे के पक्ष में मतदान किया, जबकि आठ ने इसका विरोध किया है. 

छह सप्‍ताह का यह युद्धविराम रविवार से शुरू होगा. इस दौरान बंधकों के बदले कैदियों का आदान-प्रदान किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल सकता है. इजरायल के न्याय मंत्रालय ने मुक्त होने वाले 95 फिलिस्‍तीनियों की एक सूची प्रकाशित की है. इस पर सरकारी अनुमति मिलने का इंतजार है. इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं. 

गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी 

इजरायल जेल सेवा ने कहा कि वह फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर किसी भी “खुशी के सार्वजनिक प्रदर्शन” को रोकेगी. 

उधर, युद्धविराम समझौते की घोषणा के बावजूद इजरायल के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. समझौते की घोषणा के बाद गाजा पर इजरायली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 50 लक्ष्यों को निशाना बनाया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp