अनिरुद्धाचार्य जी से प्रेमानंद जी महाराज ने कही यह बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सलाह
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Premanadn Ji Maharaj: सोशल मीडिया पर अपनी अनूठी शैली के लिए स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी मशहूर हैं. भक्त दूर-दूर से बाबा के पास आते हैं और अपने सवाल उनके सामने रखते हैं. इसपर दिए गए अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) के दिए जवाब हंसी-ठिठोली की वजह बन जाते हैं. हाल ही में स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज जी से मिलने पहुंचे जहां प्रेमानंद जी महाराज उन्हें सलाह देते हुए नजर आए. यह सलाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है.
अनिरुद्धाचार्य जी को प्रेमानंद जी महाराज ने दी यह सलाह
अनिरुद्धाचार्य जी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वृंदावन प्रेमानंद जी महाराज को एक निमंत्रण देने पहुंचे थे. यहां प्रेमानंद जी महाराज ने अनिरुद्धाचार्य जी को सलाह देते हुए कहा है कि “यदि उत्तर न आए तो जरूरी नहीं कि हम सवाल का जवाब दें.” अनिरुद्धाचार्य जी को दी गई प्रेमानंद जी महाराज की यह सलाह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगी है. महाराज ने अनिरुद्धाचार्य जी से आगे यह भी कहा कि मस्तक पर भगवान का वास होना चाहिए, जो सच्चे अध्यात्म की ओर संकेत करता है.
प्रेमानंद जी महाराज ने अनिरुद्धाचार्य जी से कहा कि अगर आपको धर्म क्षेत्र में बने रहना है तो आपको अपने पैरों के बल खड़े रहना होगा और परिपक्व रहना होगा. यश बढ़ने में वर्षों लगते हैं लेकिन धूमिल होने में दो मिनट लगते हैं. दो मिनट में सब चोपट हो जाता है, इसीलिए भगवान ने जो आपको यश दिया है उसका निर्वाह कीजिए और संयम से रहिए. प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी कहा कि कहीं भी और कभी भी जो भगवान ने दिया है उससे अधिक नहीं मांगना. कोई आपको कभी जीवन में गिरा नहीं सकता है.
सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं अनिरुद्धाचार्य जी के जवाब
अनिरुद्धाचार्य जी से भक्त जो सवाल करते हैं उसपर बाबा के बेहद हंसा देने वाले जवाब होते हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स बेहद पसंद करते हैं और इनपर मीम्स भी खूब बनाए जाते हैं. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को बिग बॉस में भी देखा गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
USAID फंडिंग पर BJP कांग्रेस में घमासान, सोशल मीडिया पर आपस में उलझे जयराम रमेश और अमित मालवीय
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
इसरो के 100वें रॉकेट मिशन में बाधा आई, NavIC को लेकर टेंशन, कारगिल युद्ध से जुड़ा है मामला
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
LA Wildfire: लॉस एंजिसिल में यूक्रेन की GDP के बराबर इकोनॉमी स्वाहा, जानिए अब तक कितना हो चुका नुकसान
January 10, 2025 | by Deshvidesh News