Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अरिजीत सिंह को पद्मा श्री अवार्ड मिलने से खुश नहीं सोनू निगम, बोले- अलका, सुनिधि, श्रेया हकदार  

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

अरिजीत सिंह को पद्मा श्री अवार्ड मिलने से खुश नहीं सोनू निगम, बोले- अलका, सुनिधि, श्रेया हकदार 

लोगों की प्रतिभा और योगदान के लिए पद्म सम्मान मरणोपरांत भी दिए जाने का जिक्र करते हुए गायक सोनू निगम ने दुनिया भर के गायकों को प्रेरित करने वाले किशोर कुमार के नाम पर पद्म श्री के लिए विचार नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की है. स्वयं भी पद्म श्री विजेता रहे निगम ने पुरस्कारों की घोषणा के एक दिन बाद रविवार को एक इंस्टाग्राम वीडियो में यह भी कहा कि अलका याग्निक, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जैसे गायकों को संगीत की दुनिया में उनके योगदान को देखते हुए इस सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए.

सोनू निगम ने ‘भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार विजेता’ शीर्षक से किए गए पोस्ट में कहा, “दो गायक ऐसे हैं जिन्होंने पूरी दुनिया के गायकों को प्रेरित किया है हमने उनमें से एक को पद्म श्री पुरस्कार तक सीमित कर दिया, वह हैं मोहम्मद रफी. दूसरे, किशोर कुमार को पद्म श्री भी नहीं मिला”. मोहम्मद रफी को जहां उनकी मृत्यु से 13 साल पहले 1967 में पद्मश्री मिला था, वहीं 1987 में दिवंगत हुए किशोर कुमार को अभी तक इस सम्मान से सम्मानित नहीं किया गया है.

पद्म पुरस्कार 2025 की सूची में गायिका शारदा सिन्हा और पंकज उधास के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत क्रमशः पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. गायक अरिजीत सिंह और जसपिंदर नरूला को पद्म श्री दिए जाने की घोषणा की गई है. वर्ष 2022 में पद्म श्री प्राप्त करने वाले निगम ने कहा कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां हैं, जिन्होंने अपनी कला में महारत हासिल की है लेकिन उनके योगदान के लिए सरकार द्वारा उन्हें मान्यता नहीं दी गई. उन्होंने इस सम्मान के लिए याग्निक, घोषाल और चौहान का नाम भी आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा, “मौजूदा गायिकाओं में अलका याग्निक का करियर इतना लंबा और अभूतपूर्व रहा है, उन्हें अभी तक कोई सम्मान नहीं मिला है. श्रेया घोषाल लंबे समय से अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं. उन्हें भी सम्मानित किया जाना चाहिए. सुनिधि चौहान ने अपनी अनोखी आवाज से एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है. उन्हें भी अभी तक कुछ नहीं मिला है”. वीडियो के अंत में, गायक ने अपने प्रशंसकों से संगीत, अभिनय, विज्ञान या साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने की पात्र हस्तियों के नाम का उल्लेख करने के लिए कहा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp