मिडिल चाइल्ड होता है बड़े और छोटे भाई-बहनों से सबसे अधिक समझदार और ईमानदार, नए रिसर्च ने किए चौंकाने वाले खुलासे
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Study On Middle Child: समाज में एक अवधारणा है कि, घर के बड़े बेटे/बेटी पर सबसे ज्यादा और बड़ी जिम्मेदारी होती है और घर का सबसे छोटा बेटा/बेटी ‘बिगड़ैल’ होते हैं. वहीं, बात करें बीच वाले यानि मिडिल चाइल्ड की तो उसे लेकर एक अध्ययन हुआ है. मिडिल चाइल्ड पर हाल ही में हुई इस स्टडी में उसके व्यवहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. स्टडी की मानें तो मध्य बच्चों को एक फायदा होता है कि उनके पास अपने बड़े और छोटे भाई-बहनों की तुलना में अधिक वांछनीय गुण होते हैं और उनका व्यवहार बेहद नरम होता है. ऐसे में यह शोध पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर बर्थ ऑर्डर के प्रभाव पर लंबे समय से चली आ रही चर्चा पर प्रकाश डालता है.
क्या बोले एक्सपर्ट? (Experts on Middle Children)
ऑस्ट्रियाई मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड एडलर ने एक सदी पहले पहली बार व्यक्ति के व्यवहार पर बात करने वाली बर्थ ऑर्डर की अवधारणा को पेश किया था, जिसके बाद से विशेषज्ञों के बीच बहस जारी है, जबकि इस पर विज्ञान अभी तक मौन साधे हुआ है. दूसरी ओर एक अवधारणा यह भी है कि पहला बच्चा दृढ़, बुद्धिमान और सबसे छोटा बच्चा ‘बिगड़ैल’ होता है. इस बीच, मिडिल चाइल्ड बच्चों को अक्सर नजरअंदाज भी किया जाता है, जिस पर वेबएमडी (WebMD) ने कहा है कि, ‘आप न तो सबसे बड़े हैं और न ही सबसे छोटे हैं, तो आपको अपने माता-पिता से कम ध्यान मिलता है और आप ‘बीच में फंसे हुए’ महसूस करते हैं’.

इस तकनीक से निकाला निष्कर्ष (Middle Children Study)
हालांकि, ब्रॉक यूनिवर्सिटी के कनाडाई रिसर्चर माइकल एश्टन और कैलगरी यूनिवर्सिटी के किबोम ली का मानना है कि, मिडिल चाइल्ड होना एक फायदा भी हो सकता है, माता-पिता पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि मिडिल चाइल्ड अपने भाई-बहनों की तुलना में ज्यादा ईमानदार, विनम्र और बातों को जल्दी मानने वाले होते हैं’. हेक्साको पर्सनैलिटी इन्वेंटरी के इस्तेमाल से (ईमानदारी-विनम्रता, सहमतता, भावनात्मकता और खुलेपन जैसे लक्षणों को मापने वाला एक टेस्ट) अध्ययन में पता चला है कि मिडिल चाइल्ड बच्चों में ईमानदारी, विनम्रता और सहमति के लक्षण ज्यादा होते हैं
व्यवहार में कैसे होते हैं मिडिल चाइल्ड (Middle Children Behaviour)
इसके अलावा इससे पता चलता है कि बड़े और छोटे बच्चों के मुकाबले मिडिल चाइल्ड में ‘गलतियों को माफ करने, दूसरों के प्रति उदारता पूर्वक न्याय करने, समझौता करने, सहयोग करने और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने’ की अधिक क्षमता होती है, लेकिन कुछ शोध इस अध्ययन को चुनौती देते हैं. उदाहरण के लिए साल 2020 के एक अध्ययन में तर्क दिया गया था कि बर्थ ऑर्डर आवश्यक रूप से व्यक्तित्व लक्षणों से संबंधित नहीं होता है. उल्लेखनीय है कि कुछ मध्य बच्चे रहे जो ‘ओवरलुक्ड’ रूढ़िवादिता का खंडन करते हैं, जिनमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर, मैडोना, वॉरेन बफेट और अब्राहम लिंकन जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फ्रेगरेंस कैंडल को घर के अंदर जलाने से हो सकता है स्वास्थ्य को बड़ा नुकसान : अध्ययन
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
अब होगा इंसाफ! मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका ने दी मंजूरी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें… दिल्ली भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील
February 17, 2025 | by Deshvidesh News