अक्षय-ट्विंकल की ट्विंकल बेटी हो गईं इतनी बड़ी और खूबसूरत, क्यूटनेस में तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड, लोग बोले- सुपरस्टार तैयार है
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

ट्विंकल खन्ना 90 की खूबसूरती और लोकप्रिक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया की बेटी हैं. बाद में उन्होंने फिल्मों का अलविदा कह दिया और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं, बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा. उनके बच्चे अब बड़े हो गए हैं. कुछ टाइम पहले ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. अक्षय कुमार अपनी बेटी को अक्सर पैपाराजी से दूर ही रखते नजर आते हैं, लेकिन नितारा जब पैप्स के सामने आई थीं, तो लोग उन पर से अपनी नजरें हटा नहीं पाए थे.
पिछले साल विरल भयानी के पेज से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट पर अपनी बेटी नितारा के साथ नजर आई थीं. इस वीडियो में नितारा का चेहरा साफ नजर आ रहा था. नितारा वीडियो में अपने बाल ठीक करते हुए बहुत ही क्यूट लग रही थीं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन दिए थे. यही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘नितारा कितनी बड़ी हो गई है. बिलकुल अपनी मॉम ट्विंकल पर गई है’. तो एक ने लिखा है, ‘ये तो रवीना की बेटी से भी प्यारी है’. तो एक और लिखते हैं, ‘सुपरस्टार रेडी है’.

बता दें कि इस वीडियो में नितारा और ट्विंकल के बाद डिंपल कपाड़िया भी नजर आती हैं. डिंपल और ट्विंकल बाद में पैप को फोटो के लिए पोज भी देती हैं. हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि सारी लाइमलाइट अक्षय कुमार की बेटी नितारा ले गईं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब टूरिस्ट्स के सामने सड़क पर आ बैठा बाघ का पूरा परिवार, धूप में आराम करते दिखे 5 टाइगर, पर्यटकों ने इन्जॉय किया नज़ारा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
IGNOU में राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, देशभर से 475 छात्रों ने भेजी तस्वीरें
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
अब फ्री में मिलेंगे ये 4 मसालें वह भी ऑर्गेनिक, बस जान लें यह शानदार घर का जुगाड़
February 8, 2025 | by Deshvidesh News