छिड़ गई टैरिफ वॉरः चीन ने ट्रंप को 10% का जवाब 15% से दिया, जानिए किस-किस पर लगा दिया टैक्स
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ से दुनियाभर में खलबली मची हुई है. ट्रंप ने चीन (China) से अमेरिका में जाने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की. फिर क्या था अमेरिका के टैरिफ से चीन तिलमिला उठा और अमेरिका को जवाब देने की ठानी. इसी का नतीजा है कि अब चीन ने भी अमेरिका से इंपोर्ट होकर आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है. चीन ने अमेरिका के कोयला और क्रूड ऑयल समेत कई उत्पादों पर 15 पर्सेंट तक टैरिफ थोप दिया है. चीन की तरफ से लगाए गए ये टैरिफ 10 फरवरी से लागू होंगे.
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर
- चीन ने अमेरिकी कोयले पर 15 फीसदी टैरिफ की घोषणा की
- एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ
- अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ
- बड़े इंजन वाली कारों पर 10 फीसदी टैरिफ
- पिकअप व्हीकल्स पर भी 10 फीसदी टैरिफ
चीन, कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप टैरिफ की मार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. जिसके बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दायर करने की बात कही. रिपब्लिकन नेता ने ट्रैरिफ के मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था.
ट्रंप की यूरोपियन यूनियन को टैरिफ की धमकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाएगा. हालांकि उन्होंने ब्रिट्रेन को इस फैसले से छूट देने के संकेत दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या यूरोपियन यूनियन उनका अगला निशाना तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि ‘यकीनन होगा’, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि ब्रिटेन के साथ ‘समझौता किया जा सकता है.’
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर जर्मनी ने क्या कहा
ट्रंप के इस बयान के बाद से ईयू के सदस्य देश लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज का कहना है कि यूरोपीय संघ भी अपने टैरिफ के साथ जवाब दे सकता है, लेकिन दोनों पक्षों के लिए व्यापार समझौते पर पहुंचना बेहतर है. फ्रांस में, केंद्रीय बैंक के गवर्नर फ्रेंकोइस विलेरॉय डी गालहाउ ने टैरिफ को ‘क्रूर’ बताया और कहा कि इससे ‘आर्थिक अनिश्चितता बढ़ेगी.’
ट्रंप के टैरिफ एक्शन पर स्पेनिश मंत्री का जवाब
स्पेन के अर्थव्यवस्था मंत्री कार्लोस क्यूरपो ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी है कि वह ‘भोला-भाला’ न बने. स्पेनिश रेडियो आरएनई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ वैश्विक बाजार का समर्थन करता है, लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके व्यवसाय विदेशों में प्रतिद्वंद्वियों के साथ समान शर्तों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें. ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं की एक बैठक में, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा कि ‘व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता.’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध होता है, तो ‘हंसने वाला चीन होगा’ वह कहती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नाइजीरिया में फिर दिखा कट्टरपंथियों का आतंक, 40 किसानों की कर दी हत्या
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
ऑटो ड्राइवर ने मांगा किराया तो लड़की ने सरेराह कर दी पिटाई, VIDEO भी कर दिया अपलोड
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
एलियन अटैक से लेकर गृहयुद्ध तक: खुद को भविष्य से आया हुआ बता रहे इस शख्स ने 2025 के लिए की भयानक भविष्यवाणियां
March 1, 2025 | by Deshvidesh News