Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

25 साल पहले आई थी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने नहीं ली थी कोई फीस, फ्लॉप होने के बावजूद जीते 3 नेशनल अवॉर्ड, बता सकते हैं नाम 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

25 साल पहले आई थी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने नहीं ली थी कोई फीस, फ्लॉप होने के बावजूद जीते 3 नेशनल अवॉर्ड, बता सकते हैं नाम

इसमें कोई शक नहीं कि एक्टर्स अपनी फिल्मों के लिए महंगी फीस वसूलते हैं. वहीं फोर्ब्स के मुताबिक, शाहरुख खान 100 से 275 करोड़ रुपए एक फिल्म के लिए लेते हैं. लेकिन कई बार वह अपने चहीते डायरेक्टर या एक्टर के लिए फीस ना लेने का फैसला करते हैं. हालांकि सलमान खान इस मामले नंबर वन हैं. पर किंग खान भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. दरअसल, साल 2000 में उन्होंने साउथ सुपरस्टर कमल हासन की एक फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. पर बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई. लेकिन खास बात यह है कि फिल्म 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर गई. 

फिल्म थी हे राम, जो एक ऐतिहासिक ड्रामा थी. फिल्म की कहानी भारत के विभाजन और नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी सहित सिनेमा के कुछ बड़े नाम एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. हालांकि फिल्म कमर्शियल फेलियर साबित हुई थी. पर शाहरुख खान ने एक अहम किरदार निभाने का फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने एक रुपए भी फीस नहीं ली. 

हे राम में शाहरुख खान ने एक पठान का किरदार निभाया था और उन्होंने डायरेक्टर के विजन पर यकीन किया.इतना ही नहीं तमिल भाषा न जानने के बावजूद किंग खान ने फिल्म के तमिल वर्जन के लिए डबिंग की, जिसके चलते तमिल सिनेमा में उनकी यह पहली फिल्म थी, कथित तौर पर कमल हासन, जिन्हें वे अपना गुरु मानते थे.उन्होंने इतनी महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनने पर खुद को सौभाग्यशाली महसूस किया और अपनी प्रतिष्ठित भूमिका के लिए कोई फीस नहीं लेने का फैसला किया.

कमल हासन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की. हालांकि बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के तीन नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इतना ही नहीं इस फिल्म को 2000 ऑस्कर्स में भी भेजा गया था. लेकिन इसे नॉमिनेशन नहीं मिला. हालांकि ध्यान खींचने में फिल्म कामयाब रही और 25वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और 2000 लोकार्नो फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp