दिल्ली में बीजेपी को मुस्लिमों ने कितना दिया वोट, जानिए EXIT POLL के अंदर की बात
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में मुस्लिम वोटरों ने अब भी आम आदमी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है… एग्जिट पोल पीपल पल्स के रुझान बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा वोट शेयर मुस्लिम समुदाय ही है. हालांकि, कांग्रेस की ओर भी इस बार कुछ मुस्लिम वोट खिसका है, लेकिन मुस्लिम समुदाया का एक बड़ा वोट शेयर इस बार भी AAP को जाता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी को लगभग 70 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है. एग्जिट पोल्स के परिणाम के मुताबिक, इस बार दिल्ली में कमल खिल सकता है और आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो सकती है.
दिल्ली का मुस्लिम वोटर अब भी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा नजर आ रहा है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 70.5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है. बीजेपी को सिर्फ 6.8% प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले हैं. कांग्रेस का जोरदार प्रचार कुछ रंग दिखाता नजर आ रहा है. मुस्लिम एक समय कांग्रेस का कोर वोटर हुआ करता था. लेकिन पिछले 2 विधानसभा चुनावों में मुस्लिम वोटर कांग्रेस से दूर जाता हुआ नजर आया. हालांकि, एग्जिट पोल्स के रुझानों में कांग्रेस को इस बार 19 प्रतिशत मुस्लिम वोट शेयर मिला है.

पीपल पल्स एग्जिट पोल्स के रुझानों के मुताबिक, किस पार्टी को कितना वोट शेयर
एग्जिट पोल्स में हिंदू वोटर्स बीजेपी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बीजेपी का हिंदुत्व का मुद्दा काम करता नजर आ रहा है. बीजेपी को इस बार 59.1% हिंदू वोट शेयर मिला है. आप को 32.1 हिंदू वोट शेयर मिला है. सिखों के वोट शेयरों की बात करें, तो ये बंटा हुआ नजर आता है. आम आदमी पार्टी 54.2% सिख वोट मिले हैं. बीजेपी को 36.3% सिख वोटरों का साथ मिला है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6.2 फीसदी सिख वोट गया है.

पीपल पल्स एग्जिट पोल्स के रुझान
जनरल वोटर्स का एक बड़ा हिस्सा 57.3% बीजेपी के साथ खड़ा नजर आ रहा है. ओबीसी वोट शेयर की बात करें, तो ये 41.1% आप, 48.7 प्रतिशत बीजेपी और 7.4 फीसदी कांग्रेस के खाते में गया है. अनुसूचित जाति के वोटरों की बात करें, तो दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच बंटा हुआ नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी के खाते में अनुसूचित जाति का 46.5 प्रतिशत वोट शेयर गया है. बीजेपी के साथ 41.1% अनुसूचित जाति के वोटर खड़े नजर आए हैं. सिर्फ 7.8 प्रतिशत अनुसूचित जाति के वोट कांग्रेस के हाथ आए हैं.
ये भी पढ़ें :- Exit Poll का ‘चाणक्य’ दिल्ली में किसकी बना रहा सरकार, यहां जानिए क्या है भविष्यवाणी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RBI Keeps Repo Rate Unchanged at 6.5% | Monetary Policy Highlights
April 8, 2025 | by Deshvidesh News
मैं कभी नहीं चाहता था कि… असम कैश फॉर जॉब घोटाला जांच रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर CM सरमा का हमला
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
आंतों की गंदगी को खींचकर बाहर निकाल देगी ये चटनी, नोट करें रेसिपी और जानें फायदे
January 27, 2025 | by Deshvidesh News