गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट के बीच ‘सफेद’ रंग पर क्यों चौकन्नी पुलिस, पढ़िए क्या है इसकी असल वजह
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली समेत देश भर में सुरक्षा व्यस्था को और पुख्ता किया जा चुका है. दिल्ली में होने जा रही गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मौके पर बेहद चौकन्नी हैं. जारी किए गए अलर्ट में खास तौर पर सफेद पाउडर जैसी चीज पर ध्यान देने और सतर्क रहने की बात कही गई है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये सफेद सा दिखने वाले पाउडर है क्या जिसे लेकर इतनी चौकसी बरती जा रही है.

पिछले साल दिल्ली में हुए दो धमाकों में हुआ था इस्तेमाल
पिछले साल दिल्ली के पश्चिम विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास और प्रशांत विहार में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर हुए धमाके बाद जांच एजेंसी को घटना स्थल से सफेद पाउडर ही मिला था. सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस के दौरान भी इस तरह के सेफल पाउडर के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि सुरक्षा बलों को इसे लेकर खास निर्देश दिए गए हैं.

मार्किंग के लिए भी ना हो सफेद चीज का इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले आयोजन के दौरान किसी भी सफेद पाउडर जैसी चीज के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है कि कोई भी शख्स परेड ग्राउंड के पास तक ऐसी कोई चीज लेकर ना पहुंच पाए.
डबल साइट जैकेट को लेकर भी है अलर्ट
सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइड जैकेट पहनकर देशविरोधी तत्व कार्यक्रम के दौरान घुस सकते हैं. इनपुट तो ये भी मिला है कि ये लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइडेट जैकेट पहनकर परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है ये लोग डबल साइडेड जैकेट इसलिए पहन कर आ सकते हैं ताकि वह अपने साथ किसी तरह से स्लोगन छिपाकर ला सके. उनका मकसद परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का भी हो सकता है. साथ ही वह इन जैकेट्स में छिपाकर ला रहे स्लोगन को भी दिखाने की फिराक में हैं.

नॉर्थ ईस्ट के कुछ एंडी नेशनल एलीमेंट पर है शक
खूफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर नॉर्थ ईस्ट से आए कुछ देशद्रोही तत्व माहोल को खराब कर सकते हैं. इनपुट मिले हैं कि मणिपुर के एक खास समुदाय के लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इस थ्रेट को लेकर अभी से ही अलर्ट पर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CEC और EC की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
भारत के साथ कैसे मजबूत रिश्ते चाहता है ट्रंप प्रशासन : US विदेश मंत्री से बैठक के बाद एस जयशंकर ने बताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: 12 लाख वाली घोषणा से भी बड़ी योजनाओं का हुआ है ऐलान, आपको पता चला
February 1, 2025 | by Deshvidesh News