कभी वेटर की नौकरी के लिए इंडिया से गए थे चीन, आज हैं चीनी सिनेमा का बड़ा स्टार, स्कूलों में पढ़ाई जाती है इनकी कहानी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के केमरिया सौर गांव से निकले इस शख्स की यात्रा बिल्कुल असाधारण है, जिसे आज चीन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ये शख्स एक शानदार एक्टर और बिजनेसमैन भी हैं. उनकी कहानी दृढ़ संकल्प और सफलता का प्रतीक है, जो अब चीनी छात्रों को प्रेरित कर रही है. हम बात कर रहे हैं चीन के दिग्गज एक्टर देव रतूड़ी की, जो भारत से चीन गए और दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई.
रेस्टोरेंट में किया बर्तन धोने का काम
देव को बचपन से ही अपने परिवार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसने उन्हें सफलता पाने से नहीं रोका. बीस की उम्र में वे दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में डिशवॉशर का काम करना शुरू किया. अपनी लगन और कड़ी मेहनत से वे आखिरकार वेटर बन गए और बाद में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में मैनेजर बन गए.
2005 में गए चीन
भाषा या संस्कृति से अनजान होने के बावजूद, देव रतूड़ी ने 2005 में चीन जाकर एक साहसिक कदम उठाया. उन्होंने शेनझेन में एक भारतीय रेस्टोरेंट में काम करना शुरू किया और बाद में रेड फोर्ट नाम से भारतीय रेस्टोरेंट की अपनी चेन शुरू की. आज, देव चीन के विभिन्न शहरों में आठ रेस्टोरेंट के मालिक हैं और उन्होंने चीनी फिल्मों में भी अपना नाम बनाया है. उनकी प्रेरणादायक यात्रा ने उन्हें चीनी स्कूल के पाठ्यक्रम में जगह दिलाई है, जहां 7वीं क्लास के छात्र प्रेरणा के स्रोत के रूप में उनकी जीवन कहानी के बारे में पढ़ते हैं.
चीनी सिनेमा का बड़ा नाम
देव रतूड़ी चीनी सिनेमा का एक प्रसिद्ध नाम हैं, जिन्होंने कई चीनी नाटकों और फिल्मों में एक्टिंग की है. वे माई रूममेट इज ए डिटेक्टिव और द ट्रैप्ड जैसी पॉपुलर फ़िल्मों में नजर आए.
एक साधारण वेटर के रूप में शुरुआत करने से लेकर चीन में आठ रेस्तरां के साथ एक मशहूर अभिनेता और एक सफल उद्यमी बनने तक, देव की ये जर्नी अपने आप में किसी सफल फिल्म की कहानी जैसी है, जिसमें सपने हैं, उम्मीदें हैं, मेहनत है और किस्मत भी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CAG Report Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, AAP के कामकाज का होगा खुलासा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अबतक नहीं देखी होगी इतनी आलीशन ट्रेन, मिलती है 5-स्टार होटल जैसी सुविधा, Video ने पब्लिक को किया हैरान
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
बैंक से की रिलेशनशिप मैनेजर बदलने की गुज़ारिश, मिला ऐसा मज़ेदार जवाब..सुनकर छूट जाएगी हंसी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News