दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया ‘मैं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं’ कैंपेन, केजरीवाल के बयान से हैं नाराज
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है. सभी पार्टी हर तबके तक पहुंचाने का जतन कर रही है और इसी के चलते अलग-अलग कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में राजनीतिक दलों द्वारा पूर्वी यूपी और बिहार के मतदाताओं को भी साधने कोशिश की जा रही है.
यूपी और बिहार के लोगों पर की गई केजरीवाल की टिप्पणी के बाद चलाया गया कैंपेन
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों ने एक कैंपेन चलाया. इस कैंपेन को ‘मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं’ नाम दिया गया. इस सिग्नेचर कैंपेन में भारी तादाद में पूर्वांचल समाज के छात्रों ने हिस्सा लिया. पूर्वांचल समाज के छात्रों ने एकजुट होकर गुस्सा जाहिर किया.
बीजेपी यूथ लीडर ने कही ये बात
भाजपा की यूथ लीडर अपूर्वा सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों ने ‘मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं’ कैंपेन को सपोर्ट किया. केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करते हैं और अब वो बोल रहे हैं कि फर्जी वोटर बनाए गए हैं, जिसमें पूर्वांचल के लोग शामिल हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं कि खुद केजरीवाल हरियाणा से आते हैं, लेकिन वह बाहर से यहां आने वाले लोगों के बारे में गलत-गलत बोलते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में गर्माया हुआ है पूर्वांचल का मुद्दा
नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस समय पूर्वांचल का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रही है, खुद केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग यहां 500-500 रुपये में फ्री में इलाज कराने आते हैं. अब उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताया है. मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.
छात्र आदित्य मिश्रा ने कही ये बात
छात्र आदित्य मिश्रा ने कहा कि इस कैंपेन को शुरू करने की एक बड़ी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. इसलिए अब हमने ठान लिया है कि दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे. छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए पूर्वांचल के लोगों को जगाना है. पिछले 10 सालों के दौरान केजरीवाल ने कई तरह के वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं, वह पूर्वांचलियों के बारे में अनुचित बोलते हैं, जो सही नहीं है. इसलिए इस बार उनको इस कैंपेन के जरिए सबक सिखाना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी जल्द होगी सच! भारत में क्यों आ रहे हैं इतने भूकंप के झटके, क्या है वह वजह
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
फिल्म मिलने के बाद महाकुंभ की मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो, बताया- सोशल मीडिया पर कैसे झूठ फैला रहे लोग
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर बनाना है स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स तो नोट कर लें ये रेसिपी, फिर बाहर खाने नहीं जाएंगे आप
February 28, 2025 | by Deshvidesh News