बाबा वेंगा की भविष्यवाणी जल्द होगी सच! भारत में क्यों आ रहे हैं इतने भूकंप के झटके, क्या है वह वजह
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

Baba Vanga Earthquake Prediction: भविष्य बताने वाली बाबा वेंगा (Kaun Hai Baba Vanga) की कई बातें सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा ने दशकों पहले कई घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी (Baba Vanga ki Bhavishyavani) की थी. साल 2025 के लिए उन्होंने कुछ डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं और इसकी झलक पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. भारत में भी कुछ घटनाएं घटी हैं. कई साल पहले बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2025 (2025 ke liye Baba Vanga ki Bhavishyavani) में दुनिया भर में विनाशकारी जलजले आएंगे और बड़े स्तर पर तबाही मचेगी. दुनिया भर मे जान माल की हानि होगी. पिछले कुछ समय से दुनिया भर में भूकंप के झटके आ रहे हैं. अमेरिका से लेकर एशिया तक में धरती कई बार डोल चुकी है. भारत में दिल्ली से लेकर बिहार और बंगाल तक में भूकंप आने के अलावा नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भूकंप की घटना घटी है. इन घटनाओं से लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने का वक्त आ गया है? आइए जानते हैं कौन हैं बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणी में क्या कहा गया है.
गर्मी की मार से बचना है तो इन 5 चीज को करिए डाइट में शामिल, विटामिन सी का है भंडार
भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा (Baba Venga is famous for predictions)
- फ्रांस के नास्त्रेदमस और इटली बुल्गारिया की बाबा वेंगा को पूरी दुनिया उनकी भविष्यवाणियों के लिए जानती है. अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है.
- बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया हुआ था. उनका नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था लेकिन दुनिया उन्हें बाबा वेंगा के नाम से जानती है.
- बचपन से ही अंधी बाबा वेंगा ने अपना जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया.
- बाबा वेंगा पूर्वी यूरोप में 1970 और 1980 के दशक में अपनी दिव्यदृष्टि और पूर्वज्ञान की क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध हो गई थीं.
- बाबा वेंगा ने कई दशक आगे तक की भविष्यवाणियां की और उनकी सोवियत रूस के टूटने और अमेरिका पर आंतकी हमले की भविष्यवाणी सच साबित हुई है.

दुनिया के अंत की भविष्यवाणी (Prophecy of the end of the world)
- बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा.
- 2025 में यूरोप में बड़ी लड़ाई होगी जिससे यूरोप में बहुत से लोगों की मौत होने के कारण आबादी कम हो जाएगी. यूरोप में यूक्रेन और रूस का संघष जारी है और बड़ी संख्या में लोगों की मौत जारी है.
- 2028 में मनुष्य नए एनर्जी सोर्स की खोज में शुक्र ग्रह पर पहुंच जाएगा.
- 2033 में ध्रुवीय क्षेत्र के बर्फ पिघलने में तेजी आने से समुद्र के जल स्तर में वृद्धि से कई शहर डूब जाएंगे.
भारत में भूकंप (Earthquake in India)
- भारत में जनवरी से लेकर अभी तक कई हिस्सों में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस साल अभी तक कई बार भूकंप महसूस किया जा चुका है. एक बार भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही बताया गया.
- दिल्ली के अलावा बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल और असम तक में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
- दुनिया के अन्य इलाकों एशिया, अमेरिका समेत अन्य महादेश के विभिन्न देशों में भूकंप के झटके आ चुके हैं.
- भूकंप की सबसे ताजा घटना में नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके आएं हैं.
- भूकंप की अब तक की घटनाओं में जान माल की ज्यादा हानि सामने नहीं आई है. लेकिन यह साल भूकंप के झटकों के साथ ही आया है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रणबीर कपूर की 500 करोड़ की फिल्म’रामायण’में हुई इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कभी 1 साल में की थी 16 फिल्में साइन
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
स्मार्ट, इंटेलिजेंट और फोकस्ड हो जाएंगे आपके बच्चे, ये 6 टिप्स लाएंगे गजब के बदलाव, डेली रूटीन में कर लें शामिल
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Assembly LIVE : दिल्ली विधानसभा का तीसरा दिन, डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव
February 27, 2025 | by Deshvidesh News