पपीते के पत्तों का जूस पीने से मिलते हैं ये 6 अद्भुत फायदे, जान जाएंगे तो एक भी दिन बिना पिए रह नहीं पाएंगे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Papaya Leaves Health Benefits: पपीते के फल के फायदों के बारे में तो हम सब जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पपीते के पत्तों के जूस के बारे में सुना है? यह जूस पोषण से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. आयुर्वेद में पपीते के पत्तों को एक प्राकृतिक औषधि माना गया है. इसके नियमित सेवन से शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. कुल मिलाकर पपीते के पत्तों का जूस स्वास्थ्य के लिए चमत्कार कर सकता है. अगर आप इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करेंगे, तो न केवल आप बीमारियों से बचेंगे, बल्कि आपका शरीर भी एनर्जी से भरपूर रहेगा. यहां पपीते के पत्तों का जूस पीने के 6 अद्भुत फायदों के बारे में बताया है, जिन्हें आप भी ले सकते हैं.
पपीते के पत्तों का जूस पीने के कमाल के फायदे | Amazing Benefits of Drinking Papaya Leaf Juice
1. डेंगू से लड़ने में सहायक
डेंगू बुखार के दौरान प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घट जाती है. पपीते के पत्तों का जूस प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंजाइम्स शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं और डेंगू वायरस से लड़ने में सहायता करते हैं.
2. लिवर को हेल्दी बनाए
पपीते के पत्तों का जूस लिवर के लिए एक नेचुरल डिटॉक्स का काम कर सकता है. यह लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों में यह अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या शहद और केसर साथ खाने से मिलती है इन रोगों से राहत? इन 5 लोग के लिए अमृत से कम नहीं, पढ़ें अनेक फायदे
3. पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है
इस जूस में पपैन और चाइमोपपैन जैसे एंजाइम्स होते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं. यह कब्ज, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर करता है. अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर है, तो पपीते के पत्तों का जूस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
4. ब्लड शुगर को कंट्रोल करें
पपीते के पत्तों का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है. इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रहता है.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
5. त्वचा के लिए लाभकारी
पपीते के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखते हैं. यह जूस त्वचा को गहराई से पोषण देता है और कील-मुंहासों को कम करता है. अगर आप हेल्दी और दमकती त्वचा चाहते हैं, तो पपीते के पत्तों का जूस अपनी रूटीन में शामिल करें.
6. इम्यूनिटी को मजबूत बनाए
पपीते के पत्तों का जूस विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होता है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव करता है. यह आपके शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर
कैसे तैयार करें पपीते के पत्तों का जूस?
- ताजे पपीते के पत्तों को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- इन्हें ब्लेंडर में डालकर थोड़ा पानी मिलाएं.
- जूस को छानकर एक गिलास में निकाल लें.
- स्वाद के लिए इसमें शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं.
सावधानियां:
- पपीते के पत्तों का जूस गर्भवती महिलाओं और बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं देना चाहिए.
- ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट की समस्या हो सकती है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही पिएं.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आकाशवाणी के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने DRDO के साथ मिलकर बनाया ड्रोन मार गिराने वाला अचूक हथियार
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Advance Booking: जानें कैसी है विक्की कौशल की छावा की एडवांस बुकिंग
February 11, 2025 | by Deshvidesh News