अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने DRDO के साथ मिलकर बनाया ड्रोन मार गिराने वाला अचूक हथियार
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह की रक्षा इकाई अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defense and Aerospace) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर ‘एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी में मंगलवार को भारत का पहला पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप आधारित वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम पेश किया. डीआरडीओ के महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली) डॉ. बी के दास ने बेंगलुरु में चल रही रक्षा प्रदर्शनी के दौरान इस सिस्टम को रक्षा विशेषज्ञों और उद्योग भागीदारों की उपस्थिति में पेश किया.

काउंटर-ड्रोन सिस्टम की खूबियां
डीआरडीओ के सहयोग से विकसित, यह अत्याधुनिक सिस्टम भारत की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आधुनिक युद्ध प्रणाली में ड्रोन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सुरक्षा के लिए एक मजबूत एंटी-ड्रोन सिस्टम की आवश्यकता और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.
- यह वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम सेना को लंबी दूरी से आने वाले किसी भी खतरे से सुरक्षा और सटीकता से तेज प्रतिक्रिया देने की सुविधा प्रदान करता है.
- इसमें ऑटोमेटिक ड्रोन डिटेक्शन, क्लासिफिकेशन और न्यूट्रलाइजेशन जैसी उन्नत सेंसर क्षमताएं शामिल हैं.
- यह पूरा एंटी-ड्रोन सिस्टम एक 4×4 वाहन में मौजूद है, जो इसे काफी मारक बनाता है.
- इसमें सटीक ड्रोन न्यूट्रलाइजेशन के लिए हाई-एनर्जी लेजर सिस्टम, हवाई खतरों के लिए 7.62 मिमी गन, रेडार, एडवांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर, जैमर आदि लगे हैं.
- यह 10 किमी की रेंज तक ड्रोन को ट्रैक करके नष्ट कर सकता है.
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने क्या कहा
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा, “यह भारत के डिफेंस इनोवेशन इकोसिस्टम की सफलता का प्रमाण है, जिसे डीआरडीओ के विश्वस्तरीय अनुसंधान एवं विकास और ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (टीओटी) फ्रेमवर्क द्वारा संचालित किया गया है. अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को गर्व है कि उसने डीआरडीओ की अत्याधुनिक तकनीक को एक सक्रिय समाधान में परिवर्तित किया है, जो हमारी सशस्त्र सेनाओं की उभरते ड्रोन खतरों से निपटने की क्षमता को मजबूत करता है.”
DRDO ने क्या बताया
डीआरडीओ के महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम) डॉ. बीके दास ने कहा, “वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम की शुरुआत भारत की रक्षा तैयारियों को असीमित खतरों के खिलाफ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह प्रणाली कई एंटी-ड्रोन तकनीकों को एक अत्यधिक मोबाइल प्लेटफॉर्म में एकीकृत करती है, जिससे यह तेजी से प्रतिक्रिया और संचालन में लचीलापन सुनिश्चित करती है.” इस प्रणाली का लॉन्च अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों को स्वदेशी रूप से विकसित करने, आयात पर निर्भरता घटाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है. भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नाश्ते में खाते हैं ये चीजें, तो आज से ही कर दें बंद नहीं तो पड़ सकता है पछताना
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
महाकाल की महाआरती, बाबा विश्वनाथ का आज अद्भुत रूप… महा-शिवरात्रि पर भोले के सारे रूप देखें
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चों के सामने कभी न करें ये 4 बातें, आत्मविश्वास कर सकती हैं उनका कमजोर
February 20, 2025 | by Deshvidesh News